MP News: 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। खास बात यह है कि पीएम एक दिन में ही प्रदेश के दो जिलों का दौरा करेंगे। पीएम पहले भोपाल आएंगे। इसके बाद वह शहडोल जाएंगे। ऐसे में तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। सीएम शिवराज ने भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।
कार्यक्रम में कोई चूक न हो
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 जून को भोपाल और शहडोल में होने वाले कार्यक्रमों में कोई चूक न हो। कार्यक्रम अनुशासित, व्यवस्थित और उत्साहजनक हों। सीएम ने शहडोल संभाग के कमिश्नर और कलेक्टर से भी बातचीत कर उन्हें तैयारियों के निर्देश दिए हैं।’
पीएम मोदी का दौरा अहम
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा बेहद अहम हैं। वे यहां रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इसके बाद भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था की पहले से प्लानिंग कर ली जाए। कार्यक्रम से संबंधित हर व्यवस्था की पहले से बेहतर तैयारी कर लें। प्रधानमंत्री के आगमन की व्यवस्था के संबंध में जन-प्रतिनिधियों से भी समन्वय कर व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें।’
जनजातीय संस्कृति की झलक दिखेगी
सीएम ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन भोपाल से शहडोल जायेंगे और जिले में होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि शहडोल के पास पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश एवं जनजातीय संस्कृति की झलक दिखाई दे। शहडोल कमिश्नर और कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी जानकारी दी।’ बता दें कि आदिवासी वोटर्स के लिहाज से पीएम मोदी का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। पीएम आदिवासी परिवार के साथ भोजन भी करेंगे।