MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अंदाज हमेशा जुदा रहता है। वह कई बार अपना सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से मिलने पहुंचे जाते हैं। उनका यही अंदाज एक बार फिर देखने को मिला। जहां वह शहडोल में एक महिला के पास पहुंच गए जो जामुन बेच रही थी। सीएम ने महिला से जामुन भी खरीदे जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं।
सीएम ने पूछा- अम्मा कैसे दिए जामुन
दरअसल, शहडोल दौरे पर सीएम शिवराज ने सड़क के किनारे बैठकर जामुन बेच रही महिला को देख खुद को रोक न सके। मुख्यमंत्री पैदल सड़क पार कर जामुन बेच रही अम्मा के पास पहुंचे, जामुन चखे और उनके हाल- चाल भी जाने। इस दौरान जितनी खुशी और प्रसन्नता अम्मा के चेहरे पर झलक रही थी, उतने ही खुश मुख्यमंत्री भी दिखे। इस बीच मुख्यमंत्री ने वहां छोटे- छोटे बच्चों से भी बातें की।
शहडोल में मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह का दिखा अनोखा अंदाज
जामुन बेच रही बुजुर्ग से पूछा 'अम्मा कैसे दिए जामुन…'#MadhyaPradesh #ShivrajSinghChouhan | @ChouhanShivraj pic.twitter.com/SfINUltCip
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) June 25, 2023
पीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे सीएम
बता दें कि सीएम शिवराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में उन्होंने रविवार को शहडोल का दौरा किया। सीएम पकरिया गांव भी पहुंचे जहां कल पीएम मोदी आएंगे। मुख्यमंत्री को अपने बीच देख काम कर रहे मजदूरों के चेहरों पर खुशी और आनन्द का ठिकाना न रहा। उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। मुख्यमंत्री ने मजदूर भाई-बहनों से चर्चा कर उनके हाल-चाल जान आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री ने मजदूरी कर रही बहनों से संवाद कर लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी ली और फिर मजदूरों के साथ फोटो भी खिंचाईं।
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर भी आ रहे हैं। जहां पकरिया गांव भी जाएंगे। इस दौरान वह आदिवासी परिवार के साथ भोजन करेंगे और शहडोल सिकल सेल एनमिया अभियान की शुरुआत भी करेंगे।