MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने प्रदेश के 55वें जिले की घोषणा की है। छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील प्रदेश का नया जिला बनेगा। जिसमें पांढुर्णा समेत तीन तहसीले शामिल होंगी। इससे पहले सीएम शिवराज नागादा और पिछोर को भी जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। जबकि 15 अगस्त को प्रदेश का 53वां जिला मऊगंज अस्तित्व में आ गया है।
पांढुर्णा में होगी तीन तहसीलें
महाराष्ट्र बॉर्डर से लगी छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील प्रदेश का 55वां जिला बनेगा। जिसमें सौंसर और नांदनवाडी तहसील शामिल होगी। इसके अलावा जिले में दो विधानसभा आएंगी, जिसमें पांढुर्णा और सौंसर शामिल रहेगी। फिलहाल इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में चुनावी साल में नया जिला बनाने का ऐलान सीएम शिवराज का बड़ा दांव माना जा रहा है।
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना।छिंदवाड़ा के जामसांवली में विश्राम मुद्रा में विराजमान हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। pic.twitter.com/NdsvAt6lY6
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 24, 2023
बता दें कि पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। इस बात का अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था कि सीएम शिवराज छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर नए जिले का ऐलान कर सकते हैं। उनके इस ऐलान से छिंदवाड़ा जिले के सियासी समीकरण भी बदलेंगे। दरअसल, छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस के सबसे मजबूत गढ़ों में शामिल रहा है। ऐसे में इस फैसले का असर जिले की राजनीति पर क्या होगा यह देखने वाली बात होगी।
श्री हनुमान लोक की रखी आधारशिला
इसके अलावा सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा में श्री हनुमान लोक की आधारशिला भी रखी है। जहां छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में ही 314 करोड़ रुपए की लागत से श्री हनुमान लोक का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि यह छिंदवाड़ा का सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। जहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है।
ये भी देखें: MP Cabinet Expansion : एमपी चुनाव से पहले इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह !