Kuno Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार हो रही मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सीएम शिवराज ने भी मादा चीता ज्वाला के दो शावकों की मौत के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें चीतों को बचाने के लिए चीता परियोजना संचालन समिति का गठन किया गया है।
चीतों को बचाने होगा एक्शन प्लान
बताया जा रहा है कि ग्लोबल टाइगर फोरम के चेयरमैन राजेश गोपाल की अगुवाई में यह कमेटी बनाई गई है। जहां 11 सदस्यीय कमेटी कूनो में चीतों को बचाने का एक्शन प्लान तैयार करेगी। यह कमेटी ही अब चीतों को लेकर भी फैसला करेगी। कमेटी में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के चीता विशेषज्ञों को भी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
कल हुई थी दो शावकों की मौत
बता दें कि कल कूनो नेशनल पार्क में कल दो शावक चीतों की मौत हुई थी। अब तक कूनो नेशनल पार्क में 6 चीतों की मौत हो चुकी है, जिसमें तीन शावक हैं। अब कूनो में 17 वयस्क और एक शावक चीता मौजूद है। यानि कुल संख्या 18 है। जिसमें से 1 शावक चीते का भी इलाज जारी है।
सीएम शिवराज ने चीते के शावकों मौत के मामले में अफसरों पर नाराजगी भी जताई है। सीएम ने वन विभाग के अफसरों को दो टूक निर्देश दिए हैं कि चीतों की मॉनिटरिंग में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों और श्योपुर कूनो पालपुर के अधिकारियों को हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश भी दिए है।