CM Mohan Yadav Review Meeting: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जर्मनी यात्रा से वापस आते ही सबसे पहले किसानों के हित को प्राथमिकता पर रखते हुए अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों के साथ खाद और उर्वरक वितरण व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की। साथ ही सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को उर्वरक वितरण और विक्रय से जुड़ी गड़बड़ियों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इस दौरान उन्होंने कई और मुद्दों पर अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए है।
आज माननीय मुख्यमंत्री जी ने निवास स्थित समत्व भवन में उर्वरक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।@DrMohanYadav51@VishvasSarang pic.twitter.com/vASKf5tSn7
---विज्ञापन---— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) November 30, 2024
निलंबित हुए कुल 45 लायसेंस
इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों की जरुरत के अनुसार केन्द्र द्वारा भी निरंतर उर्वरक प्रदाय किए जा रहे हैं। पिछले साल राज्य में 470 उर्वरक विक्रय केन्द्र थे। वहीं प्रदेश में 761 विक्रय केन्द्र और काउंटर्स की तरफ से वितरण का काम किया जा रहा है। इसके सुचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा मार्केटिंग सोसायटी, विपणन संघ और मध्य प्रदेश एग्रो काम करते है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गुणवत्ता नियंत्रण के अंतर्गत 10 हजार से अधिक सेंपल के विश्लेषित किए गए। इसकी रिपोर्टे्स सामने आने के बाद कुल 45 लायसेंस निलंबित किए गए।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; IMD ने जारी की चेतावनी
अधिकारियो को सीएम का निर्देश
सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए किसानों को कोदो-कुटकी के उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित करने, कालाबाजरियों और अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, वितरण से जुड़ी मिली शिकायतों का समाधान और दोषियों के सख्त कार्यवाही करने के लिए कहा है। साथ ही अधिकारियो को सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाले शिकायतों पर संज्ञान लेने के निर्देश दिया गया है।