MP News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिन के दौरे पर सतना पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि वह सतना जिले में आने वाले नकटी गांव में स्थित देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद शाम तक छत्तीसगढ़ रवाना हो जाएंगे। सतना पहुंचे पर भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
एमपी में भी बनेगी कांग्रेस की सरकार
सतना पहुंचने पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने सीएम भूपेश बघेल का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। सीएम बघेल ने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में बीजेपी ने तोड़-फोड़ करके सरकार बनाई थी, उसे वहां की जनता ने नकार दिया। मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने यही किया था। इसलिए अब मध्य प्रदेश की जनता भी बीजेपी को नकार देगी और यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी।’
देवी मंदिर में करेंगे पूजा पाठ
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सतना से सीधे नकटी गांव के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वह गांव में स्थित देवी मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। इसके अलावा सीएम बघेल नकटी गांव के बाद नागौद तहसील में आने वाले खेरूआ सरकार मंदिर भी जाएंगे। जहां वह हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करेंगे। इसके अलावा सिंहपुर मजार पर चादर भी चढ़ाएंगे।
सीएम भूपेश बघेल का यह दौरा निजी है। ऐसे में वह किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पूजा पाठ करने के बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे वापस राजधानी रायपुर के लिए सतना से रवाना हो जाएंगे।