---विज्ञापन---

Cheetah Project: कूनो नेशनल पार्क के फ्री रेंज में छोड़े गए दो और चीते, DFO बोले- हर मूवमेंट पर है नजर

Cheetah Project: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों में से दो और चीतों को बुधवार को खुले एरिया में छोड़ दिया गया है। एल्टन और फ्रेडी के रूप में पहचाने गए दो नर चीतों को छोड़े जाने के संबंध में कूनो नेशनल पार्क ने ट्वीट कर जानकारी दी। कूनो नेशनल पार्क ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 23, 2023 11:25
Share :
kuno national park, cheetahs released in kuno, cheetah, madhya pradesh

Cheetah Project: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों में से दो और चीतों को बुधवार को खुले एरिया में छोड़ दिया गया है। एल्टन और फ्रेडी के रूप में पहचाने गए दो नर चीतों को छोड़े जाने के संबंध में कूनो नेशनल पार्क ने ट्वीट कर जानकारी दी।

कूनो नेशनल पार्क ने ट्वीट कर कहा कि एल्टन और फ्रेडी को बुधवार शाम 6.30 बजे कूनो पार्क के खुले एरिया में छोड़ा गया है। दोनों चीतें स्वस्थ्य हैं और वातावरण में पूरी तरह से घुलमिल गए हैं। अधिकारियों ने कहा था कि 13 मार्च को एक नर चीता ओबन और मादा चीता आशा को छोड़ा गया था। दोनों ने 24 घंटे के भीतर कूनो नेशनल पार्क के एक खुले जंगल में एक चीतल (हिरण) का शिकार किया था।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Viral Video: चीता दौड़ा इतनी तेज, शिकार भी रह गया पीछे…फिर ऐसे मिटाई अपनी भूख

क्या बोले श्योपुर DFO प्रकाश कुमार वर्मा?

श्योपुर DFO प्रकाश कुमार वर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि दोनों चीते 24 घंटे के भीतर शिकार पर गए हैं, और दोनों जंगल के वातावरण में घुलमिल रहे हैं। जंगल में उनके शिकार के लिए पर्याप्त जानवर हैं, पानी की व्यवस्था भी सुचारू है। मंडल वन अधिकारी प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि नर चीता ओबन को मंगलवार सुबह और मादा चीता आशा को शाम को खुले जंगल में छोड़ दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह अन्य चीतों को भी एक-एक करके बाड़े से छोड़ा जाएगा। बता दें कि पिछले साल सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आठ चीतों को छोड़ा था। इनमें से पांच मादा और 3 नर थे। ये आठों चीते अफ्रीका के नामीबिया से ‘प्रोजेक्ट चीता’ के हिस्से के रूप में लाए गए थे।

और पढ़िए –कैसे होता है चीता का प्रजनन? जानिए

कूनो नेशनल पार्क में अब 20 चीते

नामीबिया से चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाए जाने के बाद इन्हें छोटे बाड़ों में अलग रखा गया था। थोड़े दिनों के क्वारंटाइन के बाद इन्हें बड़े बाड़ों में रखा गया था। वहीं चीतों का दूसरा जत्था 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। इनमें सात नर और पांच मादा शामिल थे। अब कूनो नेशनल पार्क में चीतों की संख्या 20 चीते है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Mar 23, 2023 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें