---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 41 लाख रुपये की शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलाया

Bulldozer on Liquor Bottles : शराब के शौकीनों को ये खबर कुछ चौंका सकती है। आबकारी विभाग ने महंगी शराब की हजारों बोतलों पर बुलडोजर चला दी। नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ 41 लाख रुपये बताई जा रही है। आबकारी विभाग ने ये कार्रवाई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में की है। […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 4, 2023 08:26
Bulldozer on Liquor Bottles Bhopal
Bulldozer on Liquor Bottles Bhopal

Bulldozer on Liquor Bottles : शराब के शौकीनों को ये खबर कुछ चौंका सकती है। आबकारी विभाग ने महंगी शराब की हजारों बोतलों पर बुलडोजर चला दी। नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ 41 लाख रुपये बताई जा रही है।

आबकारी विभाग ने ये कार्रवाई मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में की है। आबकारी विभाग के मुताबिक शराब और बियर की ये बोतलों एक्सपायर कर गई थी। नष्ट की गई शराब बोतलों में जब्त की गई देशी और कच्ची शराब भी शामिल था। इन शराब को आबकारी विभाग ने विभिन्न मौके पर जप्त की थी।

---विज्ञापन---

सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मुताबिक शराब कि इन बोतलों को एक सितंबर 2020 से लेकर 31 दिसंबर 2022 के बीच जब्त की गई थी। इसमें विदेशी शराब की 305 पेटी, बीयर की 97 पेटी, देसी मदिरा की 1278 पेटी, हाईरेंज की 85 पेटी और अवैध भट्टी शराब 85331 लीटर को बुलडोजर चलाकर नष्ट की गई।

शराब नष्ट करने से पहले आबकारी विभाग ने 24 अगस्त को नीलामी भी की थी। जिससे विभाग करीब 41 लाख 50 हजार रुपये प्राप्त हुआ था। दीपम रायचुरा के मुताबिक भविष्य में भी अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।

---विज्ञापन---

आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई भोपाल के गांधीनगर स्थित सरकारी शराब वेयरहाउस के बाहर की। लाखों रुपये की शराब की बोतलों पर बुलडोर चलता देखने वहां पर लोगों की कुछ देर के लिए भीड़ लग गई थी।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

First published on: Sep 04, 2023 08:24 AM

संबंधित खबरें