BJP MLA Rakesh Singh Ask Question to Congress: मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर की सीट के पीछे से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर हटाने का मुद्दा समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। अब इस मुद्दे को लेकर राज्य में सियासी जंग शुरू हो गई है। वहीं इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अब इस मुद्दे पर राज्य के सभी नेता अपनी राय रख रहे हैं। विधायक राकेश सिंह ने मुद्दे पर बात करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा है।
MP Vidhansabha में नेहरू की फोटो हटाने पर न्यूज़ 24 MP-CG पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार क्या बोले ।#madhyapradesh #vidhansabha #mpvidhansabha #umangsinghar #mohanyadav #nehru #JawaharlalNehru #hindinews #news24mpcg pic.twitter.com/UjzP3qCU8u
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) December 19, 2023
विधानसभा में नेहरूजी की फोटो क्यों?
विधायक राकेश सिंह ने कांग्रेस से सवाल पूछा है कि विधानसभा में नेहरूजी की फोटो आखिर क्यों लगनी चाहिए? राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस से पास कोई लॉजिक नहीं है कि विधानसभा में नेहरूजी की फोटो क्यों लगनी चाहिए। देश में कई प्रधानमंत्री रहे हैं। उन सब की फोटो क्यों नहीं, सिर्फ नेहरूजी की फोटो क्यों लगनी चाहिए। वैसे भी अंबेडकर जी की तस्वीर अध्यक्ष की पीठ के पास नहीं लगेगी तो कहां लगेगी? विधानसभा में अंबेडकर जी नहीं होंगे तो और कौन होगा।
यह भी पढ़ें: नेहरूजी की तस्वीर हटाने पर बवाल, भड़के कांग्रेस विधायक बोले- हम खुद लगा देंगे
कांग्रेस की यह नीति दलित विरोधी है। कांग्रेन ने 2 बार अंबेडकरजी को चुनाव में हराने का पाप किया है।
ये है मामला
बता दें कि, यह सारा बवाल सोमवार को 16वीं विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों की शपथ के बाद खड़ा हुआ। दरअसल सदन में अध्यक्ष की सीट के पीछे लगी पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर को हटा दिया गया और उसकी जगह पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर लगाई गई। सदन से नेहरूजी की तस्वीर हटाए जाने का कांग्रेस विधायकों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच कलह शुरू हुई।