---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

‘कहीं देश में न छिड़ जाए गृह युद्ध…’, बीजेपी विधायक के बयान से बढ़ा विवाद

MLA Panna Lal Shakya Nepal Gen-Z Protest: बीजेपी विधायक ने नेपाल में चल रहे प्रोटेस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि देश में गृह युद्ध छिड़ सकता है. ऐसे में मैं कलेक्टर से कहूंगा कि देश के 18 से 30 साल के युवाओं को मिलिट्री ट्रेनिंग दिलाई जाए. इसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखने की मांग की है. पढ़ें विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 11, 2025 22:30
BJP MLA Panna Lal Shakya Nepal Controversy
बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर विवाद।

मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत में नेपाल जैसे हालात बन सकते हैं. कभी भी गृह युद्ध छिड़ सकता है. उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि 18 से 30 साल के युवाओं के लिए आवश्यक मिलिट्री ट्रेनिंग का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा जाए. विधायक ने कहा- लोगों ने नेपाल को बर्बाद कर दिया, अब सभी की निगाहें भारत पर बनी हुई हैं. अभी के घटनाक्रम को देखकर लगता है कि देश के अंदर कहीं गृह युद्ध न छिड़ जाए.

”देश के अंदर भी गृह युद्ध…”

पन्नालाल गुना के उत्कृष्ट स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा- ”लंका में आग लग गई. बांग्लादेश में तख्तापलट हो चुका है और अफगानिस्तान की भी हालत खराब है. पाकिस्तान में आतंकवादियों की फौज पैदा हो रही है और नेपाल भी बर्बाद कर दिया लोगों ने, कल की ही बात है. अब निगाहें देश के ऊपर बनी हुई हैं, केवल हिंदुस्तान के ऊपर. अगर हमने इसमें गौर नहीं किया और 18 से 30 साल के लोग तैयार नहीं किए तो याद रखना ऐसे कई घटनाक्रम हुए हैं कि देश के अंदर भी गृह युद्ध छिड़ जाए.”

---विज्ञापन---

”मुझे ये दिख भी रहा है…”

पन्नालाल ने कहा- नालंदा विश्वविद्यालय में 12 हजार छात्र और 1200 शिक्षक थे, लेकिन केवल 11 लोगों ने इस यूनिवर्सिटी को जला दिया. एक व्यक्ति भी नहीं निकला, जो इसे बचा पता. छह महीने तक ग्रंथालय जलता रहा. हमारे देश में भी अगर ऐसा होता है तो कल की कल्पना करें कौन-कौन बाहर निकलेगा? ये मैं चुनौतीपूर्ण कह रहा हूं क्योंकि यह मुझे भी दिख रहा है.”

---विज्ञापन---

अंदर की सुरक्षा भी जरूरी

पन्नालाल शाक्य ने गुना के जिला कलेक्टर से कहा- ”श्रीमान सावधान हो जाइए. यह स्कूटी वगैरह जो लेकर गए कोई इनमें दो थप्पड़ लगाएगा और स्कूटी छुड़ा ले जाएगा. हमारे अंदर इतनी शक्ति जरूरी है, नहीं तो जैसा नालंदा विश्वविद्यालय में आग लग गई थी, जैसी सोमनाथ में आग लग गई थी, वहां बहुत शिक्षित भक्त थे वह कह रहे थे यहां चिंता मत करो भगवान भोलेनाथ बचा लेंगे. इस भरोसे मत रहना. सीमा पर सुरक्षा के साथ ही अंदर की सुरक्षा जरूरी है.”

विधायक के बयान पर राजनीति तेज

विधायक के बयान पर राजनीति तेज हो गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ”बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य का देश में गृहयुद्ध जैसे हालात होने का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण भी है. हम इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते है. यह विचारधारा सीधे-सीधे भारतीय सेना और देश के लोकतांत्रिक तंत्र का अपमान है.”

ये भी पढ़ें: Gen Z Defination: कौन हैं जेन Z? जिन्होंने नेपाल में पलटी सत्ता, 124 साल में कैसे बदली जेनरेशन

बता दें कि बीजेपी विधायक का बयान ऐसे समय में आया है, जब शिवसेना शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने विपक्षी पार्टी के नेता संजय राउत पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. संजय राउत ने नेपाल के वीडियो शेयर कर एक्स पर लिखा था- सावधान, नेपाल जैसी स्थिति किसी भी देश में हो सकती है. वंदे भारत.

पहले भी विवादों में रहे हैं विधायक

पन्नालाल शाक्य इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं. उन्होंने कुछ साल पहले कहा था- ”लड़कियां अगर बॉयफ्रेंड बनाना छोड़ दें, तो अत्याचार रुक जाएंगे। इसी तरह उन्होंने एक बार मंच से कहा था- ”महिलाएं बांझ रहें, लेकिन ऐसे बच्चे को जन्म न दें, जो संस्कारी न हों और जो समाज में विकृति पैदा करते हों.”

ये भी पढ़ें: बालेंद्र शाह ने किया सुशीला कार्की के समर्थन का ऐलान, नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की चर्चा तेज

First published on: Sep 11, 2025 09:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.