MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में घड़ी डिटर्जेंट के नाम पर नकली डिटर्जेंट बेचने वालों का भंडाफोड़ हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी हुबहू घड़ी डिटर्जेंट की पैकेजिंग कर नकली डिटर्जेंट बेच रहे थे। मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
ऑटो में मिला नकली डिटर्जेंट
दरअसल, भोपाल के निशातपुरा थाने में घड़ी डिटर्जेंट कंपनी के द्वारा शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस ने छानबीन की और एक व्यक्ति को ऑटो में नकली डिटर्जेंट के साथ पकड़ा, जब इसे खोलकर देखा गया तो उसमें घड़ी डिटर्जेंट लिखा पाया गया पकड़ा। जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में बारीकि से छानबीन शुरू कर दी।
निशातपुरा पुलिस ने इस मामले में कंपनी के लोगों की तरफ से की गई शिकायत के आधार पर भोपाल से सटे मंडीदीप में एक फैक्ट्री पर छापा मारा जहां पर बड़ी मात्रा में घड़ी डिटर्जेंट लिखे हुए पैकेजिंग की हुई सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, वहीं एफआईआर भी दर्ज की गई है, पुलिस इस गिरोह से जुड़े बाकी कनेक्शन भी तलाश करने की कोशिश कर रही है।
फैक्ट्री खोल रखी थी
इस मामले में निशातपुरा असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रिचा जैन का कहना है। घड़ी डिटर्जेंट की तरफ से 2 लोग यहां पर शिकायत करने आए थे, जिसमें घड़ी डिटर्जेंट की पैकेजिंग को इस्तेमाल करके कुछ लोग इसको बेच रहे हैं। जिस पर हम ने रंगे हाथों पकड़ा है आज, एक ऑटो को पकड़ा है जिसमें 19 डिब्बे मिले घड़ी डिटर्जेंट के जिसमें नकली पैकेजिंग बना कर घड़ी डिटर्जेंट के नाम से बेचा जा रहा था।
अभी हमने एक इंसान को पकड़ा है उनका कहना है कि मंडीदीप में एक छोटी सी फैक्ट्री खोली है, जिसमें पैकेजिंग करना और नकली घड़ी डिजाइन के नाम पर तैयार करना किया जाता है इस मामले में FIR की जा रही है।