---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

भोपाल में भतीजी ने अपने ही घर में कराई करोड़ों की चोरी, वजह सुनकर पुलिस भी हैरान

Bhopal News: भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के ओम नगर हलालपुरा में 8 दिनों पहले हुई करोड़ों रुपये की चोरी की पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोप है कि इस मामले में पीड़ित की भतीजी ने चोरों को घर में रखी ज्वेलरी और नगदी के बारे में जानकारी दी थी. पढ़िए भोपाल से सय्यद शब्बीर अहमद की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Oct 6, 2025 23:19
Bhopal News, Bhopal, Bhopal Latest News, Bhopal Police, Madhya Pradesh Police, Wedding House, Theft, भोपाल न्यूज, भोपाल, भोपाल ताजा खबर, भोपाल पुलिस, मध्य प्रदेश पुलिस, शादी का घर, चोरी
भोपाल पुलिस

Bhopal News: भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के ओम नगर हलालपुरा में 8 दिनों पहले हुई करोड़ों रुपये की चोरी की पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोप है कि इस मामले में पीड़ित की भतीजी ने चोरों को घर में रखी ज्वेलरी और नगदी के बारे में जानकारी दी थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और 3 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार रवि विश्वकर्मा के पास से सोने के गहने वजन करीब 1250 ग्राम, चार मोबाईल फोन और 3 चांदी के सिक्के बरामद कर लिए हैं. जिसकी कुल कीमत एक करोड पचास लाख रुपए है.

शादी के लिए घर में रखी थी ज्वेलरी और नगदी

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ओम नगर हालालपुर निवासी आनन्द पराशर के घर बीती 29 सितंबर को लगभग 2 करोड़ रुपये की चोरी की घटना हुई थी. बताया गया है कि आनन्द पराशर के घर पर शादी होने वाली थी. जिसके कारण घर पर हीरे सोने के करीब डेढ़ करोड़ के जेवर और 6 लाख नकद रखे हुए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में बिना किसी अन्य सामान का नुकसान पहुंचाए चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिससे पुलिस को चोरी की घटना पर घर के ही सदस्य पर संदेह हुआ और पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू कर दी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘पत्नी को भगा ले गई…’, जबलपुर के युवक की शिकायत सुन पुलिस भी रह गई हैरान

दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया माल बरामद

पुलिस जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई. पुलिस को पता चला कि पीड़ित आनन्द पराशर की भतीजी डोली पाराशर ग्वालियर में एक शादी के कार्यक्रम में मौजूद थी. डोली को घर की रखी ज्वेलरी और नगदी की पूरी जानकारी थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि घर में रखे जेवर और नगदी की जानकारी उनकी सगी भतीजी डॉली पारासर ने चोरो को दी थी. जिससे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चोरी में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. वहीं 3 अन्य आरोपियों देवू उर्फ देवाशीष शर्मा, अंकित तिवारी, अज्जू उर्फ अजय शाक्य की तलाश जारी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भोपाल में पति-पत्नी पर तलाकशुदा महिलाओं से रेप और ठगी का आरोप, मिर्ची बाबा से क्या है कनेक्शन?

First published on: Oct 06, 2025 11:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.