Vande Bharat Train: मध्य प्रदेश में ग्वालियर स्टेशन के पास गुरुवार शाम हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस एक मवेशी से टकरा गई। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना से ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया गया कि हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत ट्रेन ने शाम सवा छह बजे के करीब उस समय मवेशी को टक्कर मार दी, जब मवेशी ग्वालियर में अचानक पटरियों पर आ गई।
अधिकारी ने कहा कि भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (संख्या 20172) ने शाम करीब सवा छह बजे मवेशी को टक्कर मारी और करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर रुकी रही। क्षतिग्रस्त हिस्से की आवश्यक मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
1 अप्रैल को पीएम मोदी ने ट्रेन को दिखाई थी हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई थी। हरी झंडी दिखाने के समारोह के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारा प्रयास रेलवे क्षेत्र को बदलना और नागरिकों के लिए यात्रा को सुविधाजनक बनाना है।”
बता दें कि हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 11वीं सेमी हाई स्पीड ट्रेन है। ये ट्रेन 7.45 घंटे में 708 किलोमीटर की दूरी तय करती है। पीएम ने कहा कि वंदे भारत भारत में नए विकास का प्रतीक है और देश के कोने-कोने में इसकी मांग है।