Bhopal Metro: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो की सवारी करने का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। शहर में मेट्रो ट्रेन की पटरियां बिछने लगीं हैं। पटरियां बिछाने के बाद मेट्रो के ट्रायल की तैयारियां की जाएगी। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की मानें तो अगले 6 महीनों के अंदर राजधानी भोपाल में मेट्रो पटरी पर चलनी शुरू हो जाएगी।
सितंबर 2023 में होगा ट्रायल
बताया जा रहा है कि भोपाल में सेंट्रल स्कूल की ओर से पटरियां बिछने लगी हैं, एक माह में सुभाष रेलवे स्टेशन तक पटरियां बिछ जाएंगी, जिसके बाद सितंबर 2023 में ट्रायल रन शुरू करने की है तैयारी हो रही है।
कुल 6.22 किलोमीटर तक प्रायोरिटी कॉरिडोर तय किया गया है। जहां एम्स से सुभाष ब्रिज तक प्रायोरिटी कॉरिडोर रहेगा। इसके अलावा फ्रांस की कंपनी बड़ोदरा में मेट्रो के डिब्बों का निर्माण करने में जुटी है।
90 किलोमीटर रहेगी रफ्तार
बताया जा रहा है कि नवंबर 2023 से पहले भोपाल में मेट्रो दौड़ाने की तैयारियां की जा रही हैं। भोपाल के साथ-साथ इंदौर में भी मेट्रो के काम में तेजी लाई जा रही है। भोपाल और इंदौर मेट्रो की शुरुआती रफ्तार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। मेट्रो के लिए सीनियर अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। जबकि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मेट्रो की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं।