Bhopal MD Drugs Case: मध्य प्रदेश के भोपाल MD ड्रग्स केस मामले में आए दिन कोई न कोई नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की जांच कर रहे भोपाल क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्कर चाचा-भतीजा को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान शावर और यासीन के रूप में हुई है। इन दोनों ड्रग्स तस्कर के मोबाइल की तलाश के दौरान पुलिस को उसमें 2 दर्जन से ज्यादा वीडियो मिले हैं। वहीं, इस मामले को लेकर राज्य में विपक्ष द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है। भोपाल में तो सीएम का पुतला तक जलाया गया।
महिलाओं के शोषण का वीडियो
दरअसल, भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए ड्रग्स तस्कर चाचा और भतीजा लगातार चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। अब क्राइम ब्रांच को ड्रग्स तस्करों के मोबाइल से ड्रग्स डीलिंग के साथ-साथ पार्टियों में लड़कियों को नशा कराने, उनके शोषण करने, और उनके साथ मारपीट करने के वीडियो मिले हैं। तस्करों के मोबाइल से 22 से ज्यादा ऐसे वीडियो मिले हैं, जिसमें वे लड़कियों को कमरे में बंद कर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
Bhopal ‘ड्रग्स जिहाद’ मामले में बड़ा खुलासा…चाचा शारिक मछली और भतीजा यासीन पर गंभीर आरोप #BhopalDrugCase #DrugJihad #SharikMachli #YaseenAhmed #CrimeBranch #DrugTrafficking #BlackmailScandal #SexualExploitation #MDDrugs #IllegalPistol #BhopalClubs #HighProfileRacket pic.twitter.com/UOwcQsuGi9
— News24 MP-CG (@News24_MPCG) July 25, 2025
---विज्ञापन---
लड़कियों से फंसाता था आरोपी
पूछताछ में पता चला है कि भतीजा यासीन दुनिया की नजर में पेशे से एक डीजे है और हबीबगंज इलाके के एक मॉल में बने क्लब में जॉब करता है। यासीन क्लब और पार्टी में आने वाली महिलाओं और युवतियों को एमडी ड्रग के जरिए अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद उनका कर शारीरिक शोषण भी करता था।
यह भी पढ़ें: BSF जवान निकला लुटेरा, नकली पिस्तौल दिखाकर की थी लूट, पुलिस ने किया खुलासा
कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप
वहीं, दूसरी तरफ अब इस मामले की वजह से राज्य में सियासत देखने को मिल रही है। कांग्रेस का आरोप है कि ड्रग्स कांड के आरोपियों बीजेपी के नेताओं मंत्रियों का संरक्षण है। इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को भोपाल में न सिर्फ सीएम का पुतला जलाया, साथ बल्कि ड्रग्स से मुक्ति दिलाने और ड्रग्स के तस्करों को संरक्षण देने वाले नेताओं और पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।