---विज्ञापन---

Bhopal Crime News: नाबालिग रेसलर का अपहरण, हरियाणा से जुड़े हैं तार

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक नाबालिग रेसलर के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने हरियाणा के एक संदिग्ध पर बेटी को अपहरण करने का शक जताया है, जिसके बाद भोपाल पुलिस की टीम उसकी की तलाश में वहां पहुंची हुई है। मामला श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र का है। तीन दिन से […]

Edited By : Yashodhan Sharma | Updated: Nov 12, 2022 20:12
Share :

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक नाबालिग रेसलर के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने हरियाणा के एक संदिग्ध पर बेटी को अपहरण करने का शक जताया है, जिसके बाद भोपाल पुलिस की टीम उसकी की तलाश में वहां पहुंची हुई है। मामला श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र का है।

तीन दिन से लापता है नाबालिग

जानकारी के अनुसार, टीटी नगर स्टेडियम की 15 साल की नाबालिग खिलाड़ी का अपहरण हुआ है। वह 9 तारीख से लापता है। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हरियाणा के एक संदिग्ध व्यक्ति पर अपहरण करने की आशंका जताई है। भोपाल पुलिस की एक टीम उसको ढूंढने के लिए वहां गई है।

---विज्ञापन---

CCTV के आधार पर पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस के मुताबिक सबसे पहले जांच में स्टेडियम के गेट के बाहर लगे कैमरे के सीसीटीवी रिकॉर्ड खंगाले गए तो पता चला कि लड़की हरियाणा की एक गाड़ी में बैठकर जाती हुई नजर आ रही है। इसी आधार पर टीम लड़की के साथी रेसलर को पकड़ने के लिए हरियाणा के लिए रवाना हो गई।

पिता का रो-रो कर बुरा हाल

इधर युवती के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बेटी प्रैक्टिस के लिए गई थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। काफी छानबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो पुलिस में इसकी शिकायत की गई। फिलहाल, खेल विभाग इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है। लेकिन उन्होंने स्टेडियम में लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस को मुहैया करा दिए हैं। इस आधार पर पुलिस युवती और उसके परिचित साथी की तलाश में जुट गई है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Yashodhan Sharma

First published on: Nov 12, 2022 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें