Bhopal Jabalpur Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश को दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। जिसमें एक वंदे भारत भोपाल से जबलपुर के बीच चलेगी। इस ट्रेन का टाइम टेबल जारी हो गया है।
4 घंटे 40 मिनट में तय होगी दूरी
भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की दूरी 4 घंटे 40 मिनट में तय होगी। रेलवे ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर राजधानी भोपाल से चलकर दोपहर 2 बजे संस्कारधानी जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन का ट्रायल भी पूरा हो चुका है।
वहीं दूसरी तरफ से ट्रेन आधे घंटे का ब्रेक लेकर जबलपुर से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर राजधानी भोपाल पहुंचेगी। यानि ट्रेन में चार घंटे 40 मिनट का समय लगेगा। कुल मिलाकर ट्रेन अन्य ट्रेनों की अपेक्षा भोपाल और जबलपुर की दूरी जल्द तय होगी।
चार होंगे ट्रेन में स्टॉपेज
- नर्मदापुरम
- इटारसी
- पिपरिया
- नरसिंहपुर
पीएम मोदी करेंगे शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल में जबलपुर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वह इंदौर से भोपाल के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले से एक वंदे भारत ट्रेन चल रही है। भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन में लोगों की जमकर दिलचस्पी देखी जा रही है।