---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

भोपाल में एनजीओ के हॉस्टल से लापता बच्चियां मिलीं, परियोजना अधिकारी समेत 3 किए गए सस्पेंड

26 Girls Found Who Were Missing From Illegal Bhopal Hostel: बिना परमिशन के संचालित हो रहे हॉस्टल में अनियमितता के चलते महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर समेत 3 को निलंबित कर दिया गया है।

Author Edited By : Gaurav Pandey Updated: Jan 6, 2024 19:21
Anchal girls hostel Bhopal
Anchal Girls Hostel Bhopal

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल

26 Girls Found Who Were Missing From Illegal Bhopal Hostel : भोपाल में बिना परमिशन के चल रहे एक बालिका गृह से लापता सभी 26 बच्चियां मिल गई है। मामला गंभीर था तो पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और बच्चियों को भोपाल व आसपास के इलाकों से बरामद कर लिया।

---विज्ञापन---

वहीं बिना अनुमति संचालित हो रहे हॉस्टल को लेकर लापरवाही बरतने पर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी समेत तीन को सस्पेंड कर दिया गया है और 2 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, भोपाल के सूनसान इलाके परवलिया में आंचल नाम के इस हॉस्टल में कुल 68 बच्चियां रजिस्टर्ड हैं। शुक्रवार को जब राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने यहां निरीक्षण किया तो 68 में से 41 बच्चियां ही मौके पर मिलीं।

इसकी शिकायत पर परवलिया पुलिस ने शनिवार को ही हॉस्टल संचालक और पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव वीरा राणा से सात दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।

मामला गंभीर था तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद हास्टल पहुंचकर एसपी कलेक्टर ने पड़ताल की। हालांकि हॉस्टल में ताला लगा दिया गया था। अब जांच के बाद लापता बच्चियों की जानकारी पुलिस प्रशासन की टीम को मिल गई है।

इस मामले में महिला एवं बाल विकास विभाग, परियोजना अधिकारी कोमल उपाध्याय और सुपरवाइजर मंजूषा राज को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग गंजबासौदा के परियोजना अधिकारी बृजेंद्र प्रताप सिंह को भी सस्पेंड किया है। जो इससे पहले इसी पद पर भोपाल में पदस्थ थे।

इतना ही नहीं भोपाल जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार सोलंकी और सहायक संचालक समेकित बाल संरक्षण योजना रामगोपाल यादव को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

First published on: Jan 06, 2024 07:21 PM

संबंधित खबरें