---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

भोपाल में पति-पत्नी पर तलाकशुदा महिलाओं से रेप और ठगी का आरोप, मिर्ची बाबा से क्या है कनेक्शन?

Bhopal News: भोपाल से ब्लैकमेलिंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंपति ने बेहद शातिराना तरीके से दो तलाकशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसाया. इसके बाद पति ने दोनों महिलाओं से रेप किया और पत्नी ने इसका वीडियो बनाया. पढ़िए भोपाल से विपिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 19, 2025 18:54
Bhopal News, Bhopal Latest News, Bhopal Police, Mirchi Baba, Budhni seat, matrimonial site, blackmailing, भोपाल न्यूज, भोपाल ताजा खबर, भोपाल पुलिस, मिर्ची बाबा, बुधनी सीट, मैट्रिमोनियल साइट, ब्लैकमेलिंग
मध्य प्रदेश पुलिस

Bhopal News: भोपाल से ब्लैकमेलिंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दंपति ने बेहद शातिराना तरीके से दो तलाकशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसाया. इसके बाद पति ने दोनों महिलाओं से रेप किया और पत्नी ने इसका वीडियो बनाया. आरोप है कि पति-पत्नी ने मिलकर दोनों महिलाओं को ब्लैकमेलिंग करके लगभग 85 लाख रुपए ऐंठ लिए. शिकायत होने पर पुलिस ने जांच की तो पूरा खेल सामने आ गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी पत्नी अपने 5 साल के बेटे के साथ फरार है. आरोपी महिला बुधनी सीट से चुनाव लड़ने वाले मिर्ची बाबा की प्रस्तावक भी रह चुकी है. फिलहाल पुलिस महिला की तलाश करने में जुटी है.

मैट्रिमोनियल साइट से की दोस्ती

भोपाल के एसीपी रजनीश कश्यप के अनुसार, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के रहने वाला अविनाश प्रजापति की शादी चंद्रिका से होने से पहले वह तलाकशुदा था. पुलिस के अनुसार, चंद्रिका एक कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थी. इसी दौरान चंद्रिका और अविनाश में दोस्ती हुई. अविनाश रेत गिट्टी सरिया के व्यवसाय में था. कोरोना के दौरान व्यापार में घाटा हुआ तो दोनों ने 2023 से मैट्रिमोनियल साइट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को ठगने का नया काम शुरू कर दिया. जहां आरोपी अविनाश खुद को तलाकशुदा बता कर तलाकशुदा महिलाओं से संपर्क साधता था. कई मुलाकातों के बाद इन्हें अपने घर बुलाकर अपनी पत्नी को बहन या रिस्तेदार बताता था. जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित महिलाओं का शारीरिक शोषण किया. आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी चुपके से उनका वीडियो बनाती थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म कार लेकर घुसा रेलकर्मी, 3 दिन में तीसरी चूक; लगा जुर्माना

रुपये लेने के बाद शादी करने से किया इंकार

एसीपी के अनुसार, आरोपी अविनाश प्रजापति तलाकशुदा महिलाओं से बिजनेस करने के नाम पर पैसा ऐंठता था. भोपाल के अवधपुरी इलाके में रहने वाली एक 34 साल की महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि तलाक होने के बाद उसने shaadi.com पर अपनी प्रोफाइल बनाई. तब अविनाश प्रजापति ने उससे संपर्क किया था और खुद को स्टील व्यापारी बताते हुए शादी का आश्वासन दिया. इसके बाद उसने अपना बिजनेस बढ़ाने के नाम पर पैसे मांगे. महिला ने लोन लेकर 40 लाख रुपए और 5 लाख के जेवर अविनाश को दिए थे. रुपए ठगने के बाद अविनाश ने उससे शादी करने को माना कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की.

---विज्ञापन---

हर 6 महीने में बदलते थे घर

बताया गया है कि दोनों आरोपी इतने मास्टरमाइंड थे कि हर 6 महीने में अपने मकान बदल देते थे, ताकि उनके जाल में फंसी महिलाएं उनके घर को ना तलाश कर सकें. पीड़िताओं ने पुलिस को बताया की चंद्रिका पालीवाल बुधनी विधानसभा से उम्मीदवार मिर्ची बाबा की प्रस्तावक भी रही. 2023 में फार्म में हस्ताक्षर में उसी के है। मिर्ची बाबा 2023 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने चुनाव में खड़े थे। इस दौरान उनके साथ चंद्रिका पालीवाल और अविनाश दिखाई देते थे. दोनों के मिर्ची बाबा के साथ कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अब 112 पर आएगी मध्यप्रदेश पुलिस, बंद हुई डायल 100

First published on: Sep 19, 2025 06:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.