Bhopal Crime News: भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र में गायत्री नगर, करारिया फार्म स्थित मकान नंबर 34 से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी सचिन राजपूत ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था। हत्या के बाद आरोपी ने रितिका की लाश को चादर में लपेटकर कमरे में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।
नशा उतरने पर उगला सच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी ने रितिका की लाश को चादर में लपेटकर कमरे में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। नशा उतरने के बाद जब उसे होश आया, तो उसने यह खौफनाक करतूत अपने एक दोस्त को बताई। दोस्त ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में मॉब लिंचिंग के मामले में 3 गिरफ्तार, मौत से पहले युवक ने लगाए बजरंग दल पर गंभीर आरोप
रितिका सेन पर था शक
आरोपी सचिन राजपूत को अपनी पार्टनर रितिका सेन पर शक था कि उसका अपने बॉस से अफेयर था। इसी बात पर दोनों का झगड़ा हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर रितिका की हत्या कर दी। सचिन राजपूत दो बच्चों का पिता है, जो सिरोंज की विदिशा का रहने वाला है। दोनों पिछले साढ़े तीन साल से लिवइन रिलेशनशिप में थे। 9 महीने पहले बजरिया इलाके के करारिया फार्म स्थित गायत्री नगर में शिफ्ट हुए थे।
गिरफ्तार हुआ आरोपी
जानकारी मिलते ही बजरिया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दोनों पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं। इस पूरे मामले की बारीकी से जांच जारी है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड
मध्य प्रदेश का राजा रघुवंशी हत्याकांड भी पिछले महीने से ही काफी सुर्खियों में है। जब पता चला कि राजा रघुवंशी की हत्या उनकी नई नवेली दुल्हन ने ही कराई थी, तो सबके होश उड़ गए। अब इस मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सोनम रघुवंशी के मेघालय से गायब हुए गहने पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इसके पहले मेरठ की मुस्कान का केस भी काफी सुर्खियों में रहा, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारकर ड्रम में डाल दिया था।
ये भी पढ़ें: हनीमून हत्याकांड में बड़ा खुलासा, राजा-सोनम के मेघालय में गायब हुए गहने MP में यहां से मिले