मध्य प्रदेश के भोपाल में सीबीआई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (MCL) के हिराकुंद बुंडिया माइंस, झारसुगुड़ा के रामपुर सब-एरिया मैनेजर और एक प्राइवेट व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस तरह हुई है, जिसमें असित कुमार, रामपुर सब-एरिया मैनेजर, एमसीएल, बिट्टू राम, निजी व्यक्ति शामिल है।
शिकायत में क्या बताया गया?
शिकायत में आरोप था कि एमसीएल मैनेजर ने एक विभागीय जांच में मदद करने के नाम पर शिकायतकर्ता से 30,000 की रिश्वत मांगी थी। यह रकम उसने निजी व्यक्ति के जरिए मांगने की कोशिश की गई। बाद में सौदा 20,000 की पहली किस्त पर तय हुआ।
सीबीआई ने बिछाया जाल
सीबीआई ने जाल बिछाकर 20 अगस्त को बड़ी कार्रवाई की है। सबसे पहले निजी आरोपी बिट्टू राम को शिकायतकर्ता से 20,000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसके तुरंत बाद, मैनेजर असित कुमार को भी उसी रकम को अपने सहयोगी से लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल, सीबीआई मामले की आगे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- अर्चना तिवारी क्यों हुई थी लापता और कैसे पहुंची नेपाल बॉर्डर? पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा