---विज्ञापन---

भोपाल में 5 माह की बच्ची के पेट से निकाले 300 ग्राम के जुड़वां भ्रूण, जानिए इस दुलर्भ बीमारी के बारे में

Fetus In Fetu Disease: राजधानी भोपाल में एम्स के डॉक्टरों ने पांच माह की एक बच्ची को नई जिंदगी दी है। क्योंकि इस बच्ची के पेट में 300 ग्राम के दो भ्रूण थे, जिन्हें डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, पांच माह की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 24, 2023 13:35
Share :
mp news
bhopal aiims

Fetus In Fetu Disease: राजधानी भोपाल में एम्स के डॉक्टरों ने पांच माह की एक बच्ची को नई जिंदगी दी है। क्योंकि इस बच्ची के पेट में 300 ग्राम के दो भ्रूण थे, जिन्हें डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाल दिया है। ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है, पांच माह की यह बच्ची एक विशेष बीमारी से पीड़ित थी।

पूरी दुनिया में इस तरह के 200 मामले

दरअसल, पूरी दुनिया में अब तक इस तरह से करीब 200 मामले सामने आए हैं। इस बीमारी को ‘फीटस इन फ़ीट’ के नाम से जाना जाता है। भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची मध्य प्रदेश के सतना की रहने वाली है। उसके पेट में दोनों भ्रूण पिछले चार महीने से तेजी से बढ़ रहे थे। जिसकी वजह से मासूम दिनभर रोती रहती थी। ऐसे में भ्रूण को निकालने के ऑपरेशन किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा और ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।

---विज्ञापन---

बच्ची के परिजनों ने बताया कि लड़की के बीमारी के बारे में उन्हें समझ नहीं आ रहा था। बाद में जब भोपाल एम्स में चेक कराया गया तो ‘फीटस इन फ़ीटू’ बीमारी का पता लगा था। जिसके बाद भोपाल एम्स में डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ रोशन चंचलानी, डॉक्टर अंकित, डॉक्टर जैनब अहमद, डॉ प्रतीक और डॉ प्रीति ने बच्ची का सफल ऑपरेशन किया है।

क्या होती है ‘फीटस इन फीटू’ बीमारी

दरअसल, फीटस इन फीटू’ एक तरह की विकृति है, इसे वैज्ञानिक भाषा में पैरासाइटिक ट्विन भी कहा जाता है, इसकी पहचान करने के लिए विशेषज्ञों के पास प्राथमिक जांच में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन का प्रयोग किया जाता है, आमतौर पर 5 लाख बच्चों में से किसी एक में इस तरह का केस पाया जाता है। फिलहाल पूरी दुनिया में अब तक इस तरह के 200 केस मिले हैं।

---विज्ञापन---

ये भी देखें: SamvidaKarmi News : संविदा कर्मचारियों को CM Shivraj की बड़ी सौगात 

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 24, 2023 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें