Betul Tapti River Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में ताप्ती नदी के पारसडोह झरने के पास बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में पिकनिक मनाने गए आमला एयरफोर्स स्टेशन के दो जवान गहरे पानी में लापता हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर की दोपहर आमला एयरफोर्स के 9 सैनिक पिकनिक मनाने के लिए आठनेर ब्लॉक के पारसडोह झरने पर गए थे।
साथी को बचाने के लिए दूसरे जवान ने लगाई छलांग
पारसडोह झरना बैतूल के सबसे सुंदर और खतरनाक पर्यटन स्थलों में से एक है। इस हादसे में लापता जवानों का नाम विकास और योगेंद्र बताया जा रहा है। बता दें कि पिकनिक मनाने गए सारे जवान झरने के पास नहा रहे थे, इसी बीच एक सैनिक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा, साथी जवान को डूबता देख उसे बचाने के लिए दूसरे जवान ने भी छलांग लगा दी, लेकिन थोड़े ही देर में दोनों जवान गहरे पानी में लापता हो गए।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा प्रदेश के लोगों के लिए खुशी की बात: केंद्रीय मंत्री तोमर
सर्च अभियान जारी
इसके बाद सैनिकों ने तुरंत ही इस हादसे की सूचना आठनेर थाने में दी। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने जवानों की तलाश शुरू कर दी। शाम तक चले सर्च अभियान में लापता जवानों का कुछ पता नहीं चल पाया था। इसके बाद आज सुबह फिर से एनडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
बता दें, पारसडोह ताप्ती नदी का सबसे सुंदर स्थानों मे से एक है और यहां पहले भी इस तरह के हादसों में लोग अपनी जान गवां चुके हैं। यहां झरने के पास नदी में कई जगह गहरे गड्ढे हैं, जिससे इसमें फंसने वाले लोगों की मौत हो जाती है।