Bageshwar Dham: चुनावी साल में नेता सबसे ज्यादा भागवत का कथा का सहारा ले रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती नजर आ रही है। कांग्रेस के कई नेता अब तक भागवत कथा का आयोजन करवा चुके हैं। जबकि अब कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में भी भव्य भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन करवा रहे हैं।
5 अगस्त से शुरू होगा आयोजन
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन पांच अगस्त से शुरू होगा। चार दिन तक होने वाले इस आयोजन में 2.50 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इस आयोजन में कमलनाथ समेत प्रदेश के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं को भी न्यौता दिया गया है। कमलनाथ भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
दिव्य दरबार भी लगाएंगे धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए तीन अगस्त को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जबकि चार से सात अगस्त तक कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। इस दौरान पंडाल में ही सभी व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। जहां कथा में आने वाले लोगों के खाने रुकने की व्यवस्थाएं की जाएगी।
कमलनाथ ने की थी धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात
बता दें कि कमलनाथ ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम में जाकर मुलाकात की थी। जिसके बाद अब कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन छिंदवाड़ा में होना अहम माना जा रहा है। चुनावी साल में इसे कांग्रेस के साफ्ट हिंदुत्व से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
ये भी देखें: Chhattisgarh: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी ठप