MP Congress Master Plan for Assembly Elections : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक हैं, जिसके चलते सभी पार्टियों ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में अगले 13 दिनों में कांग्रेस के शीर्ष नेता प्रदेश में चुनाव प्रचार में उतरने जा रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि चुनाव में 15 दिन बाकी हैं, एमपी में प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है, उन्होंने कहा कि हमने शिवराज सरकार का पर्दाफाश किया है।
शुक्रवार से शुरू होगा महाजनसंपर्क अभियान
बता दें कि चुनाव प्रचार में बचे 15 दिनों में मलिकार्जुन खड़गे प्रियंका गांधी और राहुल गांधी एमपी में अपनी ताकत झोंकने जा रहे हैं, जहां पर 4 नवम्बर को मल्लिकार्जुन खड़गे की एमपी में सभा होनी है। खड़गे, कटंगी और शाहपुरा में सभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं 5 नवंबर को प्रियंका गांधी, कुक्षी और इंदौर 5 में सभा करेंगी। कटंगी और शाहपुरा में सभा को सम्बोधित करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे 7 नवंबर को उज्जैन और ग्वालियर में वोटर्स को साधने का प्रयास करेंगे।
भोपाल में होंगी 22 रैलियां
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, 9 नवंबर को सराय अशोक नगर में सभा को सम्बोधित करेंगे, इतना ही नहीं वह जबलपुर ईस्ट ओर जबलपुर वेस्ट में पदयात्रा भी करेंगे। राहुल गांधी 10 नवंबर को सतना, 13 नवंबर को टिमरनी, उदयपुर और इकबाल नगर भोपाल में पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी प्रचार भोपाल में करीब 22 रैलियां करने जा रहे हैं।