अनूपपुर: मध्य प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां मनचले इतने बेखौफ हैं कि वे सरेराह लड़कियों को छेड़ने से भी बाज नहीं आते। अनूपपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।
यहां एक बेखौफ मनचले ने स्कूल से लौट रही छात्राओं से न केवल छीटाकशी कर छेड़छाड़ की बल्कि उनके साथ मारपीट भी की है। इससे परेशान होकर 6 छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ भालूमाडा थाना पहुंची। उन्होंने पांच मनचलों पर मामला दर्ज कराया।
अनूपपुर जिले के भलुमाड़ा थाना क्षेत्र के कुछ स्कूली छात्राओं ने अपने पैरेंट्स के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई है कि स्कूल जाते समय कुछ असामाजिक तत्व मनचले लड़के उन्हें न केवल परेशान करते हैं बल्कि मोबाइल नम्बर नहीं देने पर मारपीट भी किया है।
छात्राओं ने सुनाई आपबीती
छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी 5 सहेलियों के साथ मैं अपने घर जा रही थी। जैसे ही हम लोग बंद कालरी के बेरियल के पास पहुंचे तो दो मोटरसाईकल से पीछा करते हुए छोटू साहू, संजू गोड, आये और मुझसे मोबाईल नम्बर और नाम पूछने लगे।
नाम और नंबर न बताने पर की मारपीट
इस दौरान जब मैंने अपना नाम नम्बर बताने से मना किया तो सभी ने मेरा रास्ता रोककर छोटू बुरी नियत से बाएं हाथ पकड़ा और मेरा दुपट्टा खींच दिया, बोला कि घर में बताओगे तो जान से खत्म कर देंगे। उसके कुछ देर बाद संजू साहू के 4 अन्य साथी आये जिनका हमलोग नाम नहीं जानते हैं।
परिजनों से भी की बदसलूकी
चारों मेरी अन्य सहेलियों से उनका भी मोबाईल नम्बर मांगने लगे। मेरी सहेलियों के द्वारा नम्बर देने से मना करने पर उन्होंने सहेलियों के साथ भी हाथ-मुक्का से मारपीट की। इस घटना के बाद मेरी सहेली अपने पिता जी को फोन लगाकर घटना की बात बताई। इसके बाद मेरे पिता जी और सहेली के पिता जी जब आए तो उनके साथ भी हाथ मुक्का से मारपीट की व मां-बहन की बुरी-बुरी गाली देने लगे।
सभी बोल रहे थे कि दोबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर देंगे। इस मारपीट से छात्राओं के चोटें भी आई हैं। फिलहाल, पुलिस ने मनचले लड़कों पर मामला दर्ज कर को विवेचना में ले लिया है।