Amit Shah In Gwalior: कुमार गौरव की रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार को धार देने के लिए बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है। इस सिलसिले में 20 अगस्त यानी कल बीजेपी ने ‘वृहद प्रदेश कार्यसमिति’ की बैठक ग्वालियर में बुलाई है। गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में आगे चुनावी रणनीति की दिशा-दशा यानी चुनावी रोड मैप तय करेंगे।
1200 नेता होंगे शामिल
सूत्रों के मुताबिक पार्टी के करीब 1200 नेताओं को इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। कुल बीस श्रेणी के नेताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है। ये अपने आप में पहली बार अनोंखे तरह की बैठक बुलाई गई है। जिसमे प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण नेताओ को एक मंच पर अमित शाह ने बुलाया है, जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिती के सदस्य, एमपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद, विधायक, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्षों के साथ पार्टी संगठन के नेता और पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों को भी बुलाया है।
भोपाल में रखा जाएगा सरकार का रिपोर्ट कार्ड
ये बैठक कल सुबह 10:30 बजे से अटल बिहारी वाजपेई सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में बुलाई गई है। बैठक में अमित शाह भी शामिल होंगे। जिसमें शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया जाएगा। ‘गरीब कल्याण महाअभियान’ कार्यक्रम के जरिए बीजेपी मध्यप्रदेश सरकार के 20 साल के कामकाज की रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखेगी। इसमें 15 महीने के कमलनाथ सरकार के कामकाज को छोड़कर बीजेपी सरकार के काम काज का पूरा लेखा जोखा होगा। इतना ही नहीं अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिए बीजेपी दिग्विजय सिंह सरकार के दस साल के काम काज की तुलनात्मक जानकारी भी जनता के सामने रखेगी।
अमित शाह देंगे जीत का मंत्र
बृहद प्रदेश कार्यसमिति को कार्यक्रम में अंत में अमित शाह जीत का मंत्र भी देंगे। खास बात ये है कि बृहद कार्यसमिति की बैठक ग्वालियर संभाग में रखी गई है, इसके पीछे की वजह ये है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन इस संभाग में रहा था। लिहाजा बीजेपी वहां अपने जड़ को मजबूत करने में लगी है। मध्यप्रदेश का चुनावी कमान संभालने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का बीजेपी के इस कमजोर संभाग की ये पहली यात्रा होगी। मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने 150+ सीटों और 51 फीसदी वोट का लक्ष्य रखा है, जबकि प्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा है और बहुमत के आंकड़े के लिए किसी भी पार्टी को 116 सीटों की जरूरत होती है।
ये भी देखें: Jabalpur मानस भवन संगोष्ठी कार्यक्रम से CM Shivraj Sing