Amit Shah In Bhopal: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार की शाम बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है। खास बात यह है यह बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लेंगे। जिसमें चुनिंदा नेता ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही आगामी चुनाव की रणनीति बनेगी। वहीं शाह के दौरे से पहले प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई है।
15 नेता होंगे बैठक में शामिल
अमित शाह के साथ आज की बैठक में केवल 15 नेता शामिल होंगे। जिसमें अमित शाह के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा शामिल होंगे। बता दें कि भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव मध्य प्रदेश का प्रभार मिलने के बाद पहली बार इस बैठक में शामिल होंगे।
अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं अमित शाह
बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह कुछ अहम फैसले ले सकते हैं। जिसमें माना जा रहा है कि किसी बड़े नेता को प्रदेश चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश में बड़े नेताओं को चुनाव में अलग-अलग जिम्मेदारियां भी तय की जा सकती हैं। यानि चुनावी नजरिए से आज की बैठक सबसे ज्यादा अहम मानी जा रही है।
वीडी शर्मा से मिले प्रहलाद पटेल
वहीं अमित शाह के भोपाल आने से पहले मध्य प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की है। जहां दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट तक चर्चा हुई है। बता दें कि प्रहलाद पटेल को भी प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिलने की सुगबुगाहट लंबे समय से चल रही है। उन्होंने हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।