Morena News: विपिन श्रीवास्तव। चंबल में एक बार फिर जमीनी विवाद को लेकर गोलियां चल गई। मुरैना के सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा-भिडोसा गांव में दो परिवारों के बीच लाठी डंडों से मारपीट और ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। खास बात यह है कि जिस गांव में फायरिंग हुई है वह गांव डकैत पान सिंह तोमर के पड़ोस का गांव है।
पान सिंह तोमर के पास का गांव
मुरैना जिले के जिस जिस लेपा गांव में फायरिंग हुई है उसी के पास ही भिड़ोसा गांव है। डकैत पान सिंह तोमर भिड़ोसा गांव के ही थे, जिस पर फिल्म भी बन चुकी है। पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीन को लेकर अपने ही परिजनों से हुआ था। जिसके बाद बदला लेने के लिए पान सिंह तोमर ने अपनी गैंग बनाई और वह डकैत बन गए थे। खास बात यह है कि आज जिस लेपा गांव में फायरिंग हुई है उन दोनों ही गांवों को जोड़कर लेपा-भिड़ोसा के नाम से ही जाना जाता है। एक तरह से यहां सालों पुरानी घटना फिर दोहराई गई है।
https://twitter.com/news24tvchannel/status/1654394725275930625?s=20
10 साल पुराना मामला
लेपा गांव में हुआ यह मामला पुरानी रंजिश का है, इस गोलीकांड के पीछे करीब 10 साल पुरानी जमीनी लड़ाई है। साल 2013 यानि 10 साल पहले मृतकों के परिवार के लोगों ने आरोपियों के परिजन की हत्या की थी। जिसका बदला लेने आरोपी शुक्रवार को गांव पहुंचे थे। जहां आरोपियों ने फायरिंग करते हुए 6 लोगों को मौत की नींद सुला दिया।
इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें हमलावर एक परिवार के लोगों को लाठियों से पीटते दिख रहे हैं। कुछ लोग बंदूक और लाठियां लेकर सड़क पर खड़े हैं। इसी बीच एक युवक आया और एक के बाद एक 5 लोगों पर फायरिंग करता है। गोली लगने से तीन लोग और 2 महिलाएं जमीन पर गिर जाते हैं।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुलिस के मुताबिक गजेंद्र सिंह मृतक पार्टी है और जो आरोपी पक्ष है वो वीर सिंह का है, जिसमें वीर सिंह के परिवार के 2 लोगों की 2013 में जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी, जिसका मामला कोर्ट में चला, जिस पर दोनों परिवारों के बीच सहमति हो गई थी। जिसके बाद दोनों परिवारों के घर आमने सामने हैं। आपसी सहमति के बाद भी आज वीर सिंह के परिवार के 20-25 लोग आज सुबह गांव में आए और फायरिंग शुरू कर दी । इससे मौके पर जगेंद्र सिंह और उनके दो बच्चों की मौत हुई है और बाकी 3 महिलाएं परिवार की हैं, आरोपी में 4-5 लोगों के नाम सामने आ रहे हैं ।
वहीं मृतक परिवार के परिजनों का कहना है कि राजीनामा हो गया था, इसके बाद गांव में आए और हमारे परिवार के लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है।