---विज्ञापन---

प्रदेश

MP: आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 3 लोगों की मौत, 5 घायल

सिंगरौली: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। इस दौरान सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताला में इलाज जारी है। पुष्पलेश द्विवेदी सिंगरौली। जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से […]

Author Edited By : Yashodhan Sharma Updated: Sep 3, 2022 17:18
lightning in Pali
Lightning

सिंगरौली: मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। इस दौरान सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताला में इलाज जारी है।

पुष्पलेश द्विवेदी सिंगरौली। जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चितरंगी थाना एवं गढ़वा थाने अन्तर्गत ग्राम शिवपुरवा के करहिया जंगल की है। सभी घायलों को इलाज के लिए चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि सभी लोग खेत में काम रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई।

---विज्ञापन---

इन लोगों की गई जान

बारिश के साथ जोरदार बादल गरजा और आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से तीन लोग मीरु पिता टीभाली साकेत 50 वर्ष, छोटे पिता फदील कोल 35 वर्ष और श्याम लाल पिता रामदास 61 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में गुड्डी कोल, भोले कोल, देवकली सहित 5 लोग शामिल हैं। सभी घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 03, 2022 05:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.