रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बाड़ी के थाना प्रभारी सहित 4 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में शिकायतकर्ता भगवत चौहान निवासी खपड़िया कला ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को शिकायत की थी।
उन्होंने कहा था कि उनके पुत्र महेंद्र चोहान तकरीबन 3 माह पहले पंचायती चुनाव के समय अपनी ससुराल मालझिर की ओर जा रहे थे। तभी बाड़ी पुलिस ने उन्हें रास्ते से पकड़ लिया और यह कहकर थाने ले आई कि तुम गांजे का व्यापार करते हो और उसे थाने से छोड़ने के लिये पांच लाख रुपए लिए गए।
अभी पढ़ें – शिकायत के 30 दिन बाद भी स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं करने पर तीन कर्मचारी सस्पेंड
इन पुलिसवालों को किया नीलंबित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने रायसेन जिले के बाड़ी, थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना सहित चार अन्य पुलिस कर्मियों थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना, थाने में पदस्थ पुलिस कर्मी विनय दुबे, संजय यादव, निकुंज राय, विद्या प्रसाद को निलंबित कर दिया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए इसकी जांच एसडीओपी बरेली से कराई गई प्रथम दृष्टया जांच सही पाई गई जिसके तहत एसपी ने यह कार्रवाई की है।
नगर के सराफा व्यपारी राजेश सोनी के विरुद्ध विगत माह पहले सूदखोरी की शिकायत दर्ज हुईं जिनपर थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही की गई,थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना पर हुई कार्यवाही को लेकर राजेश सोनी का आरोप है कि उनसे भी 5 लाख की रिश्वत मांगी गई थी जिसे ना देने पर उन्हें 7 मामले दर्ज कर उनपर कार्यवाही करते हुए जेल भिजबाया गया
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By