भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड शहर में संचालित कोचिंग सेंटरों के आसपास मंडराने वाले मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। कोचिंग सेंटरों के आसपास बड़ी संख्या में मनचले इकट्ठा होने की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर ऐसे सभी मनचलों को मुर्गा ओर उठक बैठक करवाई और फिर उनको समझाइश देकर घर भेजा। इसके साथ ही चेतावनी भी दी अगर फिर कभी मंजनुगिरी करते नजर आए तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल, भिण्ड शहर में बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान संचालित हो रही हैं, जिनमें पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचते हैं। ऐसे में कई मंजनू भी आवारागर्दी करने इन कोचिंग संस्थानों के आसपास पहुंच जाते हैं और वह छात्राओं के साथ छेड़छाड़, छात्रों के साथ मारपीट गुंडागर्दी करते हैं।
अभी पढ़ें – Video: चलता हुआ झूला टूटा, पांच फीट दूर 90 डिग्री कोण पर खड़ा हुआ और पलट गया
हाल ही में ऐसी कई घटनाएं पुलिस के सामने आई हैं जिसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने कोचिंग संस्थानों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी है। बेवजह घूमने वाले आवारा किस्म के युवकों को सबक और समझाइश भी दी जा रही है।
Video: मनचलों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान कोचिंग सेंटर के बाहर घूम रहे थे
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By