---विज्ञापन---

प्रदेश

Lucknow: आंबेडकर स्मारक से चोरी हुई हाथी की मूर्ति, मायावती ने जताई नाराजगी

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंबेडकर पार्क से एक हाथी की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर गौतमपल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे शर्मनाक घटना बताया है। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Apr 4, 2025 18:46
Lucknow Ambedkar Park

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आंबेडकर पार्क से एक हाथी की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर गौतमपल्ली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे शर्मनाक घटना बताया है। उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किए हैं।

---विज्ञापन---

सम्मान में बनवाए थे स्मारक

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने इस घटना के बाद ट्वीट किया। कहा कि देश में उपेक्षित/तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर-सम्मान में यूपी में बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा भीमराव आंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो पर्यटन का मुख्य केंद्र है, वहां लगी हाथी मूर्ति का चोरी होना शर्म व चिंता की बात।

स्मारकों के रखरखाव में उपेक्षा चिंता की बात

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। इसमें कहा कि पहले सपा व अब भाजपा सरकार में भी बीएसपी सरकार द्वारा निर्मित भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण, सुरक्षा व रखरखाव में की जा रही उपेक्षा अति-चिन्ता की बात है, जबकि वे पर्यटन आय के स्रोत हैं। मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल व अन्यत्र हो रहे कार्य भी काफी ढीले चल रहे हैं, सरकार ध्यान दे।

गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराया मुकदमा

आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क से एक हाथी की मूर्ति चोरी हो गई है। स्मारक की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात नियाज अहमद ने गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे के मुताबिक घटना 25 जुलाई की बताई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गौतमपल्ली प्रभारी प्रभारी एसएस भदौरिया ने बताया कि जो मूर्ति चोरी हुई है वह दो से तीन किलो की है।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 03, 2021 08:02 AM
संबंधित खबरें