नई दिल्ली: कोलकाता एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने दुबई जा रहे एक संदिग्ध यात्री को पकड़ा है। यात्री के पास तलाशी के दौरान कस्टम विभाग ने 9 करोड़ रुपए से ज्यादा के अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। कोलकाता एयरपोर्ट कस्टम विभाग की तरफ शुक्रवार को ये जानकारी दी गई है।
अभी पढ़ें – Corona Update: कोरोना के मोर्चे पर राहत, 24 घंटे में आए 6000 से कम नए केस, 18 की मौत
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अफसरों को खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के बाद अफसरों ने दुबई जा रहे एक यात्री को रोका और उससे पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब न देने पर यात्री की तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास से 11.87 लाख अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए। बरामद अमेरिकी डॉलर की कीमत भारतीय रुपए में लगभग 9.34 करोड़ आंकी गई है।
Acting on intelligence, a pax travelling to Dubai was intercepted by AIU officers at Kolkata Airport yesterday and recovered 11.87 lakh dollars valued at approx Rs 9.34 crore from his possession. Further investigation is underway. pic.twitter.com/qzOTGiyWUp
— ANI (@ANI) September 9, 2022
फिलहाल, पकड़े गए यात्री की पहचान जारी नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया संदिग्ध कोलकाता से दुबई जाने की फिराक में था। वह अपने बैग में अमेरिकी डॉलर छिपाकर ले जा रहा था।
अभी पढ़ें – Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने क्या कहा, जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कांग्रेस के अध्यक्ष बनेंगे?
फिलहाल, यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कई घंटों की पूछताछ के बाद भी पकड़े गए यात्री ने बरामद अमेरिकी डॉलर के संबंध में सही जानकारी नहीं दे पाया है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें