Kanpur Lawyer Suicide: आज के वक्त में मानसिक तनाव से जुड़े अनेकों मामले रोजाना सामने आते हैं। आए दिन सामने आ रहे ऐसे मामलों को लेकर कुछ विशेषज्ञ इसपर शोध भी कर रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कानपुर जिले से सामने आया, जहां मानसिक तनाव के चलते एक 70 साल के बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन चल रही है, साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
70 वर्षीय बुजुर्ग पेशे से था वकील, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली
ACP कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि शनिवार सुबह तकरीबन 9:15 बजे वकील द्वारा खुद को गोली मारने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से की गई जांच पड़ताल के बाद पता चला कि VIP रोड स्थित मिलन गेस्ट हाउस में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग वकील परवेज मुनीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। मौके से पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची, जिन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके साथ ही मृतक वकील के घरवालों ने भी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा।
सिर के आर पार हुई गोली
पुलिस के मुताबिक, वकील ने गर्दन पर राइफल की नोक लगाई। इसके बाद पैर से ट्रिगर दबाया। गोली सिर से आर-पार हो गई। बताया जाता है कि गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा खून से लथपथ शव कुर्सी पर पड़ा हुआ था। पूरा मामला सिविल लाइन्स का है।
काफी समय से तनाव में थे मृतक वकील
पुलिस को दिए गए बयान में मृतक वकील की पत्नी निशात परवेज ने बताया कि पति परवेज काफी समय से तनाव में चल रहे थे, जिस वजह से उनका इलाज भी कानपुर के एक बड़े डॉक्टर के पास चल रहा था। मृतक परवेज पेशे से वकील थे। बीमार होने के कारण प्रैक्टिस के लिए कम ही जाते थे। मृतक का बड़ा बेटा शारिक मुनीर दोहा (कतर) में होटल मैनेजर हैं और बेटी नगमी मुनीर अपने पति के साथ गुड़गांव में रहती है। मृतक वकील इससे पहले भी कई बार सुसाइड का प्रयास कर चुके हैं।