---विज्ञापन---

प्रदेश

कानपुर में घर के बाहर क्यों दिख रही हैं लाल, बैंगनी बोतलें, आखिर क्या है राज?

Uttar Pradesh News: कानपुर की गलियों में दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा है. लोगों ने अपने घरों के बाहर रंगबिरंगे पानी की बोतलें लटकाई हुई हैं. लेकिन इसकी क्या वजह है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Dec 21, 2025 12:45
kanpur bottles outside house
Credit: Social Media

कानपुर में घरों के बाहर हैरान परेशान कर देने वाली चीजें नजर आ रही हैं. लोगों ने अपने घरों के बाहर लाल, बैंगनी, नीले रंग के पानी की बोतलें लटका रखी हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान है. लेकिन डरिए मत, ये किसी जादू टोना का हिस्सा नहीं है. दरअसल लोगों ने सोशल मीडिया पर से देखकर घरों के बाहर रंग बिरंगी बोतलें लटका दी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इससे घर के पास जानवर नहीं आते. कानपुर के लोग इसे सस्ता, टिकाऊ उपाय मानते हुए तेजी से अपना रहे हैं.

बोतलें लटकाने से क्या असर हुआ?

कानपुर के कल्याणपुर, मिर्जापुर समेत कई इलाकों में ये अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे ये तरीका वायरल हो रहा है और लोग एक-दूसरे को देखकर अपने घरों के बाहर लाल, नीली बोतलें लटका रहे हैं. उनका कहना है कि ये उपाय जानवरों को घर के सामने गंदगी फैलाने से रोकता है. कुछ लोगों का मानना है कि जब से उन्होंने ये उपाय शुरू किया है तब से इसका असर साफ देखा जा सकता है, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि पड़ोसी के कहने पर उन्होंने बोतलें लटकाई है लेकिन अभी इसका कुछ असर नहीं दिख रहा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP में 2 इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, बुलंदरशहर में डकैत जुबैर और सहारनपुर में सिराज अहमद को लगी गोलियां

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

लोगों ने घर के बाहर रखी बोतलों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जो काफी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ इसे अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं. तो कोई इसपर चुटकी लेते हुए इसकी तुलना स्त्री फिल्म से कर रहा है.

---विज्ञापन---

इन शहरों में भी लोगों ने कॉपी किया ट्रेंड

घरों के बाहर बोतलें लटकाने का ट्रेंड सिर्फ कानपुर ही नहीं, बल्कि कई शहरों में देखा जा सकता है. मध्य प्रदेश के सागर, इंदौर, महाराष्ट्र के पुणे, कोलकाता, यूपी के वाराणसी और गुजरात के राजकोट में भी लोग इस टोटके को अपना रहे हैं. लोगों का मानना है कि इन बोतलों पर जब धूप पड़ती है तो उससे रंगीन चमक निकलती है जिससे जानवर डरते हैं. लेकिन पशु चिकित्सकों और विशेषज्ञों की राय इससे उलट है. विशेषज्ञों की माने तो कुत्ते लाल रंग को ठीक से नहीं देख पाते. उन्हें लाल रंग भूरा या ग्रे शेड में नजर आता है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि लोग जो ये उपाय कर रहे हैं, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.

ये भी पढ़ें: उन्नाव में चोरी का अजीबोगरीब मामला, स्विफ्ट डिजायर कार से मुर्गियां चुराने वाला कानपुर रोड पर पकड़ा

First published on: Dec 21, 2025 10:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.