---विज्ञापन---

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार और पाकिस्तानी करेंसी बरामद

पंकज शर्मा, राजौरी: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती रहती हैं, लेकिन सेना के जवानों की मुस्तैदी के कारण वे विफल हो जाती हैं। ताजा मामला राजौर इलाके का है, जहां सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jan 31, 2024 20:35
Share :

पंकज शर्मा, राजौरी: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशें आए दिन होती रहती हैं, लेकिन सेना के जवानों की मुस्तैदी के कारण वे विफल हो जाती हैं। ताजा मामला राजौर इलाके का है, जहां सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और पाकिस्तानी करेंसी बरामद की गई है।

अभी पढ़ें सीएम योगी ने की श्रीराम जन्मभूमि कारिडोर की समीक्षा, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

---विज्ञापन---

 

जानकारी के मुताबिक, नौशेरा सेक्टर में मारे गए आतंकियों के पास से एक एके 56, 3 मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद के साथ पाकिस्तानी करेंसी बरामद की गई। मारे गए दोनों आतंकी आत्मघाती हमलावर थे जिन्होंने भारतीय सेना के कैंप या फिर भीड़भाड़ वाले इलाके को निशाना बनाना था, लेकिन सेना के बहादुर जवानों ने दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को आतंकी घुसपैठ करने की प्रयास कर रहे थे। इस दौरान अलर्ट भारतीय सेना के जवानों ने इन आतंकियों की मूवमेंट देखी। इसके बाद मोर्चा संभालते हुए भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया।

अभी पढ़ें ‘पाक सेना के कर्नल ने मुझे इंडियन आर्मी पर हमले के लिए भेजा था’, LOC पर पकड़े गए आतंकी का खुलासा

इससे पहले रविवार को भारतीय सेना ने ही नौशेरा सेक्टर में घुसपैठिए को गोली मारी थी। घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तानी आतंकी तबारक हुसैन के रूप में हुई थी। वही नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ का भी वीडियो सामने आया है।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(www.patchhawaii.org)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 24, 2022 06:49 PM
संबंधित खबरें