उज्जैन : मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार दोपहर को एक भीषण हादसा हो गया। दरअसल ट्रांसपोर्ट नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल में अचानक आग लग गई। इस आगलगी की घटना में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना पर सीएम शिवराज ने भी दुख जताया है और दुर्घटना के कारणों का जल्द से जल्द पता करके दोषियों को सख़्त सज़ा देने की भी बात कही हैं।
दोषियों को मिलेगी कठोर सज़ा- सीएम शिवराज
जबलपुर में हुई इस दुखद घटना पर सीएम शिवराज ने दुख व्यक्त किया है। उज्जैन में महाकाल की सवारी में भाग लेने पहुंचे सीएम ने कहा कि “जबलपुर में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। मैं निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हूं। आग पर काबू पाया जा चुका है, जो घायल हैं,उनको दूसरे अस्पताल में उपचार के लिए भेजकर बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि मैंने कमिश्नर जबलपुर को घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। हम दुर्घटना के कारणों का भी पता करेंगे और दोषियों को दंडित भी करेंगे। फिलहाल हमारी प्राथमिकता है कि जो दुर्घटना में घायल हैं, उनका समुचित उपचार हो जाये। मैं इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं और लगातार राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ले रहा हूं।’
मृतकों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान
इस दुर्घटना में अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है और इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजे देने का ऐलान किया है और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
इसे लेकर सीएम ने भी ट्विट किया है और लिखा है कि ‘दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।’
दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें,मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी।घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 1, 2022