नोएडा: श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने बुधवार को कहा कि उनके पति बीजेपी नेता हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सांसद महेश शर्मा के इशारे पर श्रीकांत त्यागी और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। बता दें कि श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने एक वायरल हुए वीडियो के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो में वे नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक महिला को धमकाते व मारपीट करते देखे गए थे।
पत्नी बोलीं- माफी मांग चुके हैं, हमसे बहुत गंदा व्यवहार किया गया
समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में अनु त्यागी ने कहा, ‘जो हुआ वह गलत था, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। विषय यह था कि उन्होंने एक महिला का अपमान किया। इसे ऐसे ही हैंडल करना चाहिए था। लेकिन अब सब कुछ घसीटा जा रहा है। हमारी कार, पेड़, घर, सब कुछ अचानक अवैध हो गया है।’
Noida, UP | We were just planting trees. My husband was provoked. He would have said sorry and apologised. I, my children are being treated very badly by everyone around us: Anu Tyagi, wife of Shrikant Tyagi (2/2) pic.twitter.com/3SUtDu9fAf
— ANI (@ANI) August 10, 2022
---विज्ञापन---
उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ पेड़ लगा रहे थे। मेरे पति को उकसाया गया था। उन्होंने सॉरी कहा होगा और माफी मांग ली होगी। मुझसे, मेरे बच्चों के साथ हमारे आस-पास के सभी लोग बहुत बुरा व्यवहार कर रहे हैं।’
इससे पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे पति भाजपा के सदस्य थे। यह पूरा नाटक महेश शर्मा के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस आयुक्त को गालियां दीं। इसलिए पुलिस हमारे साथ दुर्व्यवहार कर रही थी।’
खबरों के मुताबिक, त्यागी और महिला सामान्य क्षेत्र में लगाए गए पेड़ों को लेकर बहस कर रहे थे। वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया। त्यागी के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देखा जा सकता है कि वे खुद को बीजेपी नेता के रूप में बताते हैं। वहीं, पार्टी ने मामले से खुद को अलग किया।
मेरे पति ने पहले दिन आत्मसमर्पण कर दिया होता लेकिन
अनु कहती हैं, ‘मेरे पति ने पहले दिन आत्मसमर्पण कर दिया होता लेकिन हम केवल एक वकील की प्रतीक्षा कर रहे थे ताकि हम उचित कानूनी सहारा ले सकें। अगर मुझे पुलिस थाने में हिरासत में नहीं लिया गया होता, तो मेरे पति ने अगले ही दिन आत्मसमर्पण कर दिया होता क्योंकि मैं एक वकील की मदद ले सकती थी और कानूनी मदद मांग सकती थी।’ श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था, जहां वह अपने तीन साथियों के साथ छिपा था।
(Xanax)