Jodhpur Encounter: राजस्थान के जोधपुर में शनिवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही हिस्ट्रीशीटर के दो साथियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
पुलिस को मिली कामयाबी
बालेसर पुलिस और जोधपुर DST टीम ने जोधपुर में शनिवार रात को हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन किसी तरह से इसकी भनक भवानी सिंह को लग गई और अपने दो साथियों के साथ मौके से भागने लगा। जब पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की तो उन लोगों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और भवानी सिंह के पैर में गोलीमार कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी भी पुलिस के हत्थे चढ़ें।
घायल हिस्ट्रीशीटर का इलाज
पुलिस की कांउटर फायरिंग में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह को गिरफ्तार कर शेरगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Mega Job Fair In Rajasthan: सरकार की इस योजना से एक दिन में इतने युवाओं को मिली नौकरी, जानें
ऐसे किया पुलिस ने ऑपरेशन
हिस्ट्रीशीटर भवनी सिंह को पकड़ने वाले इस ऑपेरशन के बारे में बताते हुए जोधपुर ग्रामीण के एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि DST के एक हेड कॉन्स्टेबल को मुखबीर के एक हिट मिली कि बाड़मेर जिले के शिव थाना के मोखाबा गांव में हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और DST की टीम ने गांव सर्च अभियान शुरू किया। इस बात खबर भवानी सिंह को हो गई और मौके से भागने लगा, लेकिन पुलिस ने कड़ी जद्दो-जहेद के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके दो साथी भी पकड़े गए।