---विज्ञापन---

Mega Job Fair In Rajasthan: सरकार की इस योजना से एक दिन में इतने युवाओं को मिली नौकरी, जानें

Mega Job Fair In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शुक्रवार को अलवर जिले में आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर हजारों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया। इस जॉब फेयर में 4153 अभ्यर्थियों को जॉब का ऑफर दिया गया। मंत्री टीकाराम जूली ने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 27, 2023 12:54
Share :

Mega Job Fair In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से शुक्रवार को अलवर जिले में आयोजित एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर हजारों युवाओं के लिए रोजगार की सौगात लेकर आया। इस जॉब फेयर में 4153 अभ्यर्थियों को जॉब का ऑफर दिया गया।

मंत्री टीकाराम जूली ने कहा 

इस मेगा जॉब फेयर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल हुए। उन्होंने मेगा जॉब फेयर का शुभारम्भ करते हुए सभी आशार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हर जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिससे प्रदेश के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अब तक 3 लाख सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और डेढ़ लाख पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन है।

---विज्ञापन---

युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

मंत्री टीकाराम ने आगे कहा कि सरकारी नौकरी के साथ निजी क्षेत्र कृषि, सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में भी नए-नए रोजगार के अवसर पैदा के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ-साथ उद्यमी बनने का अवसर भी सरकार की योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। कृषि प्रसंस्करण के क्षेत्र में 75 प्रतिशत सब्सिडी 2 करोड़ रूपये तक की दी जा रही है। इसी प्रकार उद्योग विभाग की योजनाओं में सरलीकरण किया गया है जिससे प्रदेश के युवा नौकरी प्रदाता बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सट्टा कारोबारी की पार्टी में नाचे पुलिस वाले; अब विभाग ने नचाया, DSP समेत 5 लाइन हाजिर

---विज्ञापन---

खिलाड़ियों को भी मिल रही नौकरी

मंत्री टीकाराम जूली ने नए जिले बनाने पर कहा कि इससे इन क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के माध्यम से युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वो अपनी तैयारी व कौशल का विकास कर सकें। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सीधे डीएसपी पद तक नौकरी दी जा रही है जो प्रदेश में पहली बार हुआ है। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्थानीय युवाओं को जॉब ऑफर में प्राथमिकता दें।

इसके बाद मंत्री जूली ने जॉब फेयर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और किए गए प्रबंधन की प्रशंसा की। उन्होंने मेले में आए बेरोजगार आशार्थियों एवं पंजीकृत हुए आशार्थियों की भी जानकारी ली।

रोजगार मेला

अलवर जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में अलवर के निष्पादन को सर्वक्षेष्ठ बताते हुए टीम अलवर की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 72 हजार युवाओं को 200 करोड रूपये की राशि हस्तांतरित कर कीर्तिमान स्थापित किया है।

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 27, 2023 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें