---विज्ञापन---

Weather Update: हिमाचल, उत्तराखंड जाने का है प्लान? घर से निकलने से इस खबर को जरूर पढ़ें

Weather Update: उत्तर भारत समेत मानसून अब पूरे देश में सक्रिय हो गया है। देश के लगभग हर हिस्से को मानसून की बारिश भिगो रही है। ऐसे में कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हो रही है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने खास अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jun 28, 2023 10:29
Share :
Aaj Ka Mausam, Delhi NCR Temperature, Heat Wave, North India Weather, Today temperatureToday Weather Update, Weather Alert, Weather Forecast, Weather Report, weather today, Weather Update, Himachal Weather, Uttarakhand Weather

Weather Update: उत्तर भारत समेत मानसून अब पूरे देश में सक्रिय हो गया है। देश के लगभग हर हिस्से को मानसून की बारिश भिगो रही है। ऐसे में कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हो रही है, जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने खास अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अगले पांच दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में आंधी और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हो सकती है। हालांकि आईएमडी ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश (Weather Update) की चेतावनी भी जारी की है।

---विज्ञापन---

उत्तराखंड में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ अलर्ट

मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक पूरे उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। आने वाले दिनों में देहरादून के साथ-साथ उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बारिश के दौरान यात्रा से बचने की अपील की है।

भारी बारिश की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन अलर्ट पर है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था, वी मुरुगेसन ने कहा है कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को अमरनाथ यात्रा मार्ग के साथ-साथ सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर तैनात किया गया है।

---विज्ञापन---

एडीजी ने कहा कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। उन्हें किसी भी संभावित स्थिति से तत्काल निपटने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यभर में भारी बारिश की आशंका के बीच मौसम विभाग ने आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में 1 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी

मानसून के सक्रिय होने के बाद हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 28 और 29 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। साथ ही 30 जून और 1 जुलाई को आंधी और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।

प्रधान सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा ने कहा कि पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे नदियों और बरसाती नालों के किनारे जाने से बचें। क्षेत्र-विशिष्ट जानकारी प्राप्त करने और दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर आईएमडी ऐप डाउनलोड करें।

उधर, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार से बारिश-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए विशेष पैकेज की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सड़कों और जल योजनाओं को नुकसान के अलावा फसलों को भी नुकसान हुआ है।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Jun 28, 2023 10:29 AM
संबंधित खबरें