---विज्ञापन---

दो हेलीकॉप्टर, 200 KM का जंगल, दो दिन से लापता पोलैंड के पैराग्लाइडर की तलाश, कांगड़ा में मेगा सर्च ऑपरेशन

Polish Paraglider Missing in Kangra for Two Days: अधिकारियों ने बताया कि लापता पैराग्लाइडर की बेटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस और बचाव दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 26, 2023 10:41
Share :
Polish Paraglider Missing, Kangra news, Himachal News, Pre World Cup Paragliding competition, Pre-World Cup Paragliding competition 2023
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Polish Paraglider Missing in Kangra for Two Days: हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के बीर इलाके से उड़ान भरने के बाद एक पोलैंड का पैराग्लाइडर लापता है। उसकी तलाश में पिछले दो दिनों से दो हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। बताया गया है कि सोमवार को (23 अक्टूबर) चार पोलिश नागरिक बीर से निकले थे और फिर धर्मशाला के पास लापता हो गए। कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कांगड़ा जिले की बचाव टीमों ने चार में से तीन विदेशी नागरिकों का पता लगा लिया है, लेकिन एक नागरिक (आंद्रेज) अभी भी लापता है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना कांगड़ा जिले के बीर-बिलिंग में 26 अक्टूबर यानी आग होने वाली प्री-वर्ल्ड कप पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता शुरू होने से कुछ दिन पहले हुई। जिला प्रशासन के अनुसार प्रशिक्षित ग्लाइडर भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी बीर-बिलिंग में उड़ान भर सकते हैं, प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और साहसिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

इस कैटेगरी में भरी थी उड़ान

जांच में सामने आया है कि ये पैराग्लाइडर किसी भी एसोसिएशन से रजिस्टर्ड नहीं थे, क्योंकि उन्होंने फ्री-फ्लाइंग श्रेणी में उड़ान भरी थी। इसमें रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कैटेगरी के तहत एक व्यक्ति 200-250 किमी तक की दूरी तय कर सकता है।

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को इंद्रुनाग इलाके के पास से तीन विदेशियों को बचाया गया है। वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और मेडिकल जांच की गई है। उन्होंने बताया कि पैराग्लाइडरों ने खुलासा किया कि उन्होंने शाहपुर क्षेत्र के लिए उड़ान भरने की योजना बनाई थी, लेकिन वे भटक गए।

यह भी पढ़ेंः शिमला में 12 से 15 अक्टूबर तक इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू, देश-विदेश के 120 पैराग्लाइडर ने लिया भाग

लापता शख्स की बेटी ने दी थी जानकारी

एसपी ने कहा कि बचाव प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है और लापता पैराग्लाइडर का पता लगाने के लिए धर्मशाला और इंद्रुनाग के पास तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि पैराग्लाइडर के संबंध में प्रारंभिक जानकारी लापता व्यक्ति की बेटी से सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस लापता लोगों के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है।

बता दें कि बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही प्री-वर्ल्ड कप पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग 28 देशों के 150 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है।

यहां देखें पूरा वीडियो…

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 26, 2023 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें