---विज्ञापन---

हिमाचल

हिमाचल प्रदेश सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान, स्पीति की महिलाओं को आजीवन 1500 रुपये पेंशन देने की घोषणा 

Himachal Day: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। हिमाचल दिवस पर लाहौल स्पीति के काजा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम ने ऐलान किया कि स्पीति की महिलाओं को आजीवन 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का डीए 3 […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Apr 15, 2023 14:49
Himachal pradesh, Sukhvinder Singh Sukhu
Chief minister Sukhvinder Singh Sukhu

Himachal Day: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। हिमाचल दिवस पर लाहौल स्पीति के काजा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम ने ऐलान किया कि स्पीति की महिलाओं को आजीवन 1500 रुपये पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का डीए 3 फीसदी बढ़ाया जाने का भी ऐलान किया।

स्पीति में जल्द कॉलेज खोला जाएगा

यह डीए 1 जनवरी 2022 से देय होगा। वहीं, महिलाओं को आगामी 1 मई से आजीवन पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने काजा अस्पताल को 50 बेड करने की भी घोषणा की। स्पीति में जल्द कॉलेज खोला जाएगा। बता दें डीए बढ़ने से प्रदेश के करीब 2. 15 लाख सरकारी कर्मचारियों और 1. 90 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा।

---विज्ञापन---

रंगरीक में हवाई पट्टी का निर्माण करने की घोषणा की

सीएम ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए रंगरीक में हवाई पट्टी का निर्माण करने की घोषणा की। सीएम ने मुद-भावा सड़क के निर्माण को रफ्तार देने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए करनैल राणा और हिमाचल पुलिस की एएसआई रानी को हिमाचल गौरव पुरुस्कार और पद्मश्री नेक राम शर्मा, प्रेम सिंह चौहान, नेम चन्द ठाकुर, लाकेश चंदेल, कैप्टन एजे सिंह को प्रेरणा स्त्रोत अवार्ड से नवाजा गया।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 15, 2023 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें