Himachal Pradesh School Holiday: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल में ची तबाही को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं। इन शिक्षण संस्थानों में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान शामिल होंगे। राज्य शिक्षा विभाग ने मौजूदा मौसम की स्थिति के बीच छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले समय में भी मंडी, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जैसे ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए 7 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है।
Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) posts, "प्रदेश भर में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने हम सभी को चिंतित और व्यथित किया है। इस संकट की घड़ी में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम… pic.twitter.com/J5nIQhGQCv
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2025
सीएम सुखविंदर सिंह ने किया ट्वीट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीते कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से हम सभी चिंतित हैं। इस संकट की घड़ी में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम की स्थिति को देखते हुए हमने प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों तथा कॉलेजों को 7 सितंबर 2025 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। यह समय एक-दूसरे का साथ देने, सतर्क रहने और प्रशासन का सहयोग करने का है। कृपया सावधानी बरतें और अनावश्यक जोख़िम न लें।”
यह भी पढ़ें: पंजाब के 23 जिले बाढ़ की चपेट में, 30 की मौत, आपदा प्रभावित राज्य घोषित, देखें तस्वीरें
हिमाचल प्रदेश के 4 जिले रेड अलर्ट पर
मौसम विभाग के मुताबिक, 3 सितंबर को भी हिमाचल प्रदेश के 4 जिले मंडी, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जैसे ज़िले रेड अलर्ट पर हैं। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के साथ अचानक बाढ़, भूस्खलन और जलभराव का खतरा है। हिमाचल प्रदेश में लगभग एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते भूस्खलन के कारण लगभग 1200 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी बन रही है। इसी के चलते जिला प्रशासन बारिश की चेतावनी को देखते हुए अवकाश की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather Update: गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया ऑरेंज अलर्ट