---विज्ञापन---

हिमाचल

Himachal Pradesh School Closed: बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद

Himachal Pradesh School Holiday: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाओं के चलते सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Sep 3, 2025 17:01

Himachal Pradesh School Holiday: भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल में ची तबाही को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं। इन शिक्षण संस्थानों में सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान शामिल होंगे। राज्य शिक्षा विभाग ने मौजूदा मौसम की स्थिति के बीच छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले समय में भी मंडी, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जैसे ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए 7 सितंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है।

सीएम सुखविंदर सिंह ने किया ट्वीट

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि बीते कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से हम सभी चिंतित हैं। इस संकट की घड़ी में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मौसम की स्थिति को देखते हुए हमने प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों तथा कॉलेजों को 7 सितंबर 2025 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। यह समय एक-दूसरे का साथ देने, सतर्क रहने और प्रशासन का सहयोग करने का है। कृपया सावधानी बरतें और अनावश्यक जोख़िम न लें।”

यह भी पढ़ें: पंजाब के 23 जिले बाढ़ की चपेट में, 30 की मौत, आपदा प्रभावित राज्य घोषित, देखें तस्वीरें

---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश के 4 जिले रेड अलर्ट पर

मौसम विभाग के मुताबिक, 3 सितंबर को भी हिमाचल प्रदेश के 4 जिले मंडी, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जैसे ज़िले रेड अलर्ट पर हैं। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के साथ अचानक बाढ़, भूस्खलन और जलभराव का खतरा है। हिमाचल प्रदेश में लगभग एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते भूस्खलन के कारण लगभग 1200 सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी बन रही है। इसी के चलते जिला प्रशासन बारिश की चेतावनी को देखते हुए अवकाश की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather Update: गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने दिया ऑरेंज अलर्ट

First published on: Sep 03, 2025 04:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.