---विज्ञापन---

हिमाचल प्रदेश में यूपी-बिहार के 9 मजदूरों को इनोवा ने रौंदा, पांच की मौत

Himachal Pradesh Road Accident: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह काम पर जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने रौंद दिया। हादसे में बिहार के तीन और यूपी के दो मजदूरों समेत पांच की मौत हो गई। वहीं, चार घायल हुए हैं। घायलों को धर्मपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 7, 2023 15:21
Share :
Himachal Pradesh Road Accident, Himachal, Himachal News, Dharampur Police, Road Accident In Dharampur, UP Bihar Laborers Died
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

Himachal Pradesh Road Accident: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार सुबह काम पर जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने रौंद दिया। हादसे में बिहार के तीन और यूपी के दो मजदूरों समेत पांच की मौत हो गई। वहीं, चार घायल हुए हैं। घायलों को धर्मपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से एक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।

हाइवे पर पैदल जा रहे थे मजदूर

पुलिस के अनुसार, इनोवा कार सोलन से परवाणू की तरफ जा रही थी। लेकिन पड़ाव से थोड़ा आगे सुक्की जोहड़ी के पास कार ने हाइवे किनारे पैदल चल रहे 9 मजदूरों को रौंद दिया। मजदूरों को रौंदने के बाद कार डिवाइडर पर चढ़ गई।

---विज्ञापन---

आसपास के लोगों ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को धर्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।

हादसे में इनकी गई जान

गुड्डू यादव निवासी चंपारण, बिहार।
राजा वर्मा, चंपारण, बिहार।
निप्पू निषद निवासी वार्ड सात, चंपारण, बिहार।
मोतीलाल यादव, इनर पट्‌टी, कुशीनगर, यूपी
सन्नी देवल निवासी बिंटोली कोइनी, कुशीनगर, यूपी

हादसे में ये हुए घायल

महेश राजभर निवासी गाजिया तमकुहीराज, कुशीनगर, यूपी
बाबू दीन निवासी डूंगरी पश्चिमी चंपारण, बिहार
आदित्या निवासी बैंकुंठपुर कोठी, डाकघर दुदही, कुशीनगर, यूपी
अर्जुन राजभर निवासी अनाहरी बॉडी, डाकघर कुबेरस्थान, कुशीनगर, यूपी।

ओवरस्पीड के चलते हुआ हादसा

एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि हादसे में पांच की मौत हुई है। कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू का बड़ा ऐलान, बोले- 2025 तक राज्य में दौड़ेंगे सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक वाहन

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Mar 07, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें