---विज्ञापन---

हिमाचल

चंबा में भूकंप के 2 झटके, 4.0 रही तीव्रता, पाकिस्तान में सहमे लोग

Earthquake: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है। कहीं पर बादल फट रहे हैं, तो कहीं पर लैंडस्लाइड से लोगों की जान जा रही है। प्रदेश में बीते दिन भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और आज सुबह भी चंबा में 4.0 तीव्रता वाला भूकंप आया।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 20, 2025 06:57
Himachal Pradesh, Pakistan earthquake
Photo Credit- ANI

Earthquake: हिमाचल प्रदेश में एक तरफ बारिश का सिलसिला जारी है। कई जगह पर बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन सब घटनाओं के बीच प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के चंबा में सुबह 4:39 बजे 4.0 तीव्रता का एक और भूकंप आया। इसके पहले कांगड़ा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 3.7 तीव्रता रही। पाकिस्तान में भूकंप के झटके बुधवार तड़के 2 बजकर 28 मिनट पर आए।

एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश के चंबा में 20 अगस्त 2025 के तड़के 2 भूकंप के झटके आए। लोग भूकंप के झटकों से नींद में सोए लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। पहला भूकंप का झटका 3 बजकर 27 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 3.3 मापी गई। वहीं, दूसरा झटका 4:39 बजे महसूस किया गया। ये झटका पहले वाले के मुकाबले तेज रहा, जिसकी तीव्रता 4.0 रही। एक भूकंप का केंद्र चंबा ही रहा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भूकंप के झटके, धर्मशाला में रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता

पाकिस्तान में भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने जानकारी दी कि पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता 3.7 रही। इस भूकंप की गहराई 170 किलोमीटर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके एक दिन पहले भी पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके आए। मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में भी 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें: 4.9 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान, जापान और इंडोनेशिया में महसूस हुए झटके

First published on: Aug 20, 2025 06:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.