---विज्ञापन---

हिमाचल

‘हिमाचल में ‘चिट्टा’ की जानकारी दो, 51 हजार दूंगा’, BJP MLA हंस राज का लोगों को बड़ा ऑफर

Himachal Pradesh BJP MLA Announces Rs 51000 Reward: हिमाचल प्रदेश के भाजपा विधायक हंस राज ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि चिट्टा तस्करी जानकारी देने वाले मुखबिर को 51,000 रुपये का इनाम मिलेगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 17, 2025 11:53
Himachal Pradesh BJP MLA Announces Rs 51000 Reward

Himachal Pradesh BJP MLA Announces Rs 51000 Reward: हिमाचल प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां सिर्फ एक जानकारी देने पर मुखबिर को 51,000 रुपये का इनाम मिलेगा। मुखबिर को बस चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) तस्करी से जुड़ी जानकारी देनी होगी। इस बात का ऐलान चंबा जिले के चुराह विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हंस राज ने किया है। उन्होंने कहा कि वह चिट्टा विक्रेताओं के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देंगे।

गुप्त रखी जाएगी मुखबिर की जानकारी

भाजपा विधायक ने यह घोषणा क्षेत्र में संघर्ष संस्थान द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए की है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। राज्य के लोगों में चिट्टा माफिया के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर खास काम किया जाएगा। विधायक की इस घोषणा के तहत रैली के प्रदर्शनकारी ‘चिट्टा तस्कर मुर्दाबाद’ और ‘चुराह को बर्बाद नहीं होने देंगे’ के नारे लगाने लगे।

---विज्ञापन---

जिंदगी को कम कर देता है चिट्टा

राज्य में बढ़ती चिट्टा तस्करी पर बात करते हुए भाजपा विधायक हंस राज ने कहा कि चिट्टा एक घातक नशा है। यह नशा इसका सेवन करने वाले लोगों की उम्र को घटाकर 2 या 3 साल कर देता है। इस खतरे से लड़ने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि जो लोग इस नशे के आदी होते हैं, ऐसे लोग मुश्किल से 10 साल तक जी पाते हैं। इसकी तस्करी करने वालों को समझना चाहिए कि यह आग उनके घरों तक भी पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: MP New Liquor Policy 2025: 17 शहरों में इस तारीख से नहीं मिलेगी शराब, होंगे ये बदलाव

---विज्ञापन---

तस्करों को अफसोस होगा

विधायक ने आगे कहा कि तस्करों इस बात का अफसोस होगा, क्योंकि उन्हें एहसास होगा कि अगर उन्होंने दूसरों की आग पर एक बाल्टी पानी डाला होता तो उनका अपना घर बच सकता था। उन्होंने बताया कि चिट्टा की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है और जीवन को दयनीय बना देती है।

First published on: Feb 17, 2025 11:53 AM

संबंधित खबरें