---विज्ञापन---

Himachal News: कांगड़ा में दर्दनाक हादसा; 100 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक; 5 लोगों की मौत

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास रविवार को गेहूं से भरा एक ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया है कि […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: May 15, 2023 11:14
Share :
Himachal News, Kangra News, Road Accident, Himachal Pradesh Hindi News

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास रविवार को गेहूं से भरा एक ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया है कि हादसा कांगड़ा के रसेहर गांव में हुआ था।

राहत कार्य में जुटे ये सुरक्षा बल

जानकारी के मुताबिक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कांगड़ा जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिला प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस कर्मियों की टीम सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची थी।

---विज्ञापन---

मरने वालों और घायलों की हुई पहचान

रिपोर्ट में कहा गया है कि गेहूं से लदा ट्रक उथदग्रान पंचायत के पास संपर्क मार्ग के किनारे खाई में गिर गया। हादसे में मरने वालों की पहचान सुनील कांत, उनकी पत्नी सीता देवी, बेटी तृषा देवी, आरती और मिलाप चंद के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान सुनील कांत के पुत्र अभिभ, अभिषेक, पूजा, प्रगति और अनिल कांत के रूप में हुई है। घायलों को टांडा मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम सुक्खू ने जताया दुख

हादसे पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है। सीएम सुक्खू ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत देने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने भी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि सरकार पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: May 15, 2023 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें