---विज्ञापन---

Himachal Election 2022: भाजपा-कांग्रेस ने जारी किए घोषणापत्र, 10 पॉइंट में जानें दोनों पार्टियों का मैनिफेस्टो कितना अलग

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के साथ दांव लगने शुरू हो चुके हैं। जनता के वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता व केंद्र के मंत्री जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस की ओर से चुनावी घोषणापत्र […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Nov 6, 2022 17:19
Share :

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के साथ दांव लगने शुरू हो चुके हैं। जनता के वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता व केंद्र के मंत्री जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस की ओर से चुनावी घोषणापत्र जारी किया गया था। तो वहीं रविवार को भाजपा का मैनिफेस्टो पेश हुआ है।

इन पार्टियों में है कांटे की टक्कर

माना जा रहा है कि हिमाचल चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में टक्कर है। हालांकि आम आदमी पार्टी भी यहां अपना दम दिखा रही है। किसी भी पार्टी के पक्ष में न जाते हुए हम सिर्फ कांग्रेस और भाजपा की ओर से जारी किए गए चुनावी वादों को आप तक पहुंचा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 10 वादे हैं। तो भाजपा ने 11 वादों को मैनिफेस्टो में शामिल किया है।

---विज्ञापन---

कांग्रेस का घोषणापत्र

1. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए कुछ खासः- कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेशभर के लोगों के लिए 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिए 1500 रुपये व रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय मदद का वादा किया है।

---विज्ञापन---

2. हम लोगों की जेब में पैसे डालेंगेः- कांग्रेस की ओर से जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि महंगाई को कम करने का काम केंद्र सरकार का है, लेकिन हम लोगों के जेबों में डालने का काम करेंगे, ताकि महंगाई की मार कम हो सके।

3. सरकारी नौकरी के साथ तबादले रद होंगेः- कांग्रेस ने भ्रष्टाचार मुक्‍त शासन को अपनी प्रमुखता में रखा है। घोषणापत्र में कहा गया है कि अनैतिक तौर पर किए गए सरकारी कर्मचारियों के तबादलों को रद किया जाएगा। इसके अलावा एक लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी।

4. इन प्रभावित परिवार को रोजगारः- घोषणापत्र में कहा गया है कि विद्युत परियोजना के कारण प्रभावित होने वाले परिवारों को रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा नई परियोजना से प्रभावित होने वाले परिवारों (एक सदस्य) को रोजगार की गारंटी।

5. नई उद्योग नीति, पार्किंग निर्माण पर जोरः- हिमाचल के देहात क्षेत्र में सूक्ष्म और कुटीर को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए अलग से नीति बनाई जाएगी। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भी जिक्र है। भाजपा पर पार्किंग समस्या को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए इसे सुलझाने का वादा किया है।

6. हेल्थ और मनी प्लानः- कांग्रेस की ओर से वादा किया गया है कि ग्रामीण इलाकों की तर्ज पर शहरों में भी मनरेगा के तहत रोजगार दिलाया जाएगा। इसके अलावा शहरी इलाकों में पार्क बनाए जाएंगे। जहां जॉगिंग ट्रैक और ओपन जिम होंगे।

7. इन्हें मिलेगा 20,000/प्रतिमाह मानदेयः- पहाड़ों के दुर्गम इलाकों में मोबाइल वैन से राशन पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा लाइसेंस की दुकानों के लिए वन टाइम लाइसेंस की व्यवस्था की जाएगी। राशन डिपोधारकों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

8. कृषि और बागवानी के लिए आयोगः- हिमाचल में यह मुद्दा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कांग्रेस की ओर से घोषणापत्र में कहा गया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर कृषि और बागवानी के लिए आयोग बनाएंगे। आयोग किसानों और बागवानों की सलाह से फसलों और फलों की कीमतें तय करेगा। इसके अलावा बागवानी के लिए कई वादे किए गए हैं।

9. दूध और गोबर की खरीद, गाय पर सब्‍सिडीः- कांग्रेस की ओर से वादा किया गया है कि सरकार बनने पर 10 लीटर प्रति पशुपालक दूध की खरीद करेगी। इसके अलावा दो रुपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदेंगे। वर्मिंग कंपोस्ट प्लांट लगाएंगे। एक घर में यदि कोई चार गाय खरीदेगा तो उसे सरकारी सब्सिडी दी जाएगी।

10. पर्यटन नीति से बनाएंगे स्‍मार्ट विलेजः- हिमाचल प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा पर्यटन है, क्योंकि हिमाचल की आमदनी का काफी बड़ा हिस्सा पर्यटन से आता है। इसको लेकर कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में नई पर्यटन नीति तैयार की जाएगी। इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए स्मार्ट विलेज तैयार किए जाएंगे।

भाजपा का घोषणापत्र

1. समान नागरिक संहिताः- भाजपा की ओर से जारी चुनावी घोषणापत्र में कहा गया है कि हिमाचल की सत्ता में आने पर भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता लागू करेगी।

2. किसानों को 3000 रुपयेः- भारतीय जनता पार्टी के मैनिफेस्टो में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अन्नदाता सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रति वर्ष 3,000 रुपये दिए जाएंगे।

3. आठ लाख लोगों को रोजगारः- रोजगार का मुद्दा कांग्रेस की ओर से भी उठाया गया है, लेकिन भाजपा ने कहा है कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

4. राज्य में निवेशः- भाजपा की ओर से कहा गया है कि सरकार बनने के बाद प्रदेश में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश से सभी गांवों को हर मौसम में सड़क से जोड़ना सुनिश्चित करेंगे।

5. शक्ति योजनाः- राज्य में ‘शक्ति’ नाम से धार्मिक स्थलों के आसपास बुनियादी ढांचे और परिवहन के विकास के लिए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। बता दें कि हिमाचल में कई शक्तिपीठ हैं। लाखों लोग यहां आते हैं।

6. सेब पैकेजिंगः- भाजपा के घोषणापत्र में कहा गया है कि सेब पैकेजिंग के लिए जीएसटी भुगतान 12 प्रतिशत होगा और अतिरिक्त जीएसटी का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा

7. मेडिकल कॉलेजः- हिमाचल चुनावों के लिए जारी घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया है कि सरकार बनने के बाद राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे।

8. मोबाइल क्लीनिकः- भाजपा ने कहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिक वैन को दोगुना किया जाएगा। इससे लोगों को और ज्यादा आसानी होगी।

8. प्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसीः- राज्य में स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए 900 करोड़ रुपये के कोष के साथ ‘हिम स्टार्ट अप पॉलिसी’ को लागू किया जाएगा।

9. शहीदों के परिवारः- भाजपा ने प्रदेश की जनता से वादा किया है कि सरकार बनने के बाद शहीदों के परिवार के लिए अनुग्रह राशि में वृद्धि की जाएगी।

10. वक्फ संपत्तियों का अवैध उपयोग रोकेंगेः- भाजपा ने कहा है कि राज्य में वक्फ संपत्तियों की कानून के अनुसार जांच की जाए और अवैध उपयोग को रोका जाए।

11. विसंगतियों को दूर करेंगेः- भाजपा की ओर से जारी मैनिफेस्टो में कहा गया है कि सरकार बनने के बाद सरकारी कर्मचारियों के मानदेय में विसंगतियां दूर करेंगे।

परंपरा की भी याद दिलाई जा रही है

बता दें कि 31 अक्टूबर को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने हिमाचल के मंडी जिले में एक जनसभा की थी। यहां प्रियंका गांधी भाजपा पर हमलावर दिखीं तो अपनी दादी इंदिरा जी की याद करते हुए भावुक भी हुईं। वैसे तो उन्होंने काफी देर कर सभा को संबोधित किया था, लेकिन संबोधन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात थी ‘परंपरा’ की।

जानकारी के मुताबिक हिमाचल के बारे में कहा जाता है कि यहां हर पांच साल में सरकार बदलती है। वर्ममान में भाजपा की सरकार है। इसी को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा था कि आप इस परंपरा को न तोड़ें। वहीं भाजपा की कोशिश है कि वह इस परंपरा को तोड़ेंगे और सरकार रिपीट करेंगे।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Nov 06, 2022 05:18 PM
संबंधित खबरें